झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

न शेड बनिहें न कुकुड़ु कू होइहें... सरकारी पेंच से पटरी से उतर गई मुख्यमंत्री कुक्कुट मुर्गी पालन योजना, जानें क्या है अड़चन - ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम

दो विभागों के पेंच से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की बहुप्रतिक्षित योजना पटरी से उतर गई. तामझाम के साथ प्रचारित मुख्यमंत्री कुक्कुट मुर्गी पालन योजना में शेड का अड़ंगा आ गया है. योजना के क्रियान्वयन के लिए सरकारी बाबुओं ने ऐसा नियम बनाया कि योजना का लाभ लेने के इच्छुक लोग घनचक्कर हो जाएं. सवाल यह है कि नियम बनाते समय कोई समझ ही नहीं थी, या जानबूझकर पेंच फंसा दिया गया.

Cm murgi palan yojana Jharkhand not being implemented
मुख्यमंत्री कुक्कुट मुर्गी पालन योजना

By

Published : Jan 3, 2022, 12:28 PM IST

Updated : Jan 3, 2022, 6:51 PM IST

रांचीः झारखंड में सरकार किसानों की आय बढ़ाने के लिए तमाम प्रयास कर रही है. इस कड़ी में हेमंत सरकार ने मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना शुरू की है, जिसके तहत लाभुकों को सुकर, कुक्कुट, गाय, बतख बांटा जा रहा है. योजना के तहत शेड निर्माण की भी व्यवस्था है. लेकिन हकीकत योजनाओं से अलग है.

ये भी पढ़ें-एक पान सौ जायकाः फर्स्ट नाइट पान का जायका बना देगा हर लम्हे को यादगार, ₹2100 का पान चख भी कहें हूं...

कहां आ रही है समस्या

दरअसल, राज्य में पशुधन विकास योजना चलाई जा रही है. इस योजना के तहत पशु-पक्षियों का वितरण पशुपालन विभाग की ओर से किया जाना है ओर मुर्गियों के लिए शेड ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत मनरेगा योजना से कराया जाना है. अब समस्या यह है कि मनरेगा के तहत अधिक से अधिक 96 वर्गफीट का ही शेड बन सकता है जबकि योजना के तहत मिलने वाले 500 चूजों के लिए कम से कम 500 वर्गफीट का शेड चाहिए. इसलिए मनरेगा के तहत यह काम नहीं हो सकता. इससे यहां कुक्कुट पालन योजना धरातल पर नहीं उतर पा रही है.

देखें स्पेशल रिपोर्ट
क्या कहते हैं दोनों विभागों के मंत्रीकृषि एवं पशुपालन विभाग की महत्वाकांक्षी योजना के जमीन पर उतरने में दिक्कत की मुख्य वजह इस योजना के लिए शेड निर्माण के लिए मनरेगा यानी ग्रामीण विकास विभाग पर आश्रित होना है. ऐसे में ETV BHARAT ने जब इस योजना को लेकर मंत्री बादल पत्रलेख और ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम से बात की तो दोनों ने माना कि योजना के क्रियान्वयन में दिक्कतें आ रही हैं. कृषिमंत्री बादल पत्रलेख ने कहा कि दोनों विभाग के सचिव स्तर पर बैठक हुई है और इस समस्या का समाधान निकाल लिया जाएगा. वहीं आलमगीर आलम ने कहा कि इस संबंध में एक फाइल उनकी टेबल पर आई है, जिसका शीघ्र निपटारा कर दिया जाएगा. क्या योजना बनाने से पहले ध्यान नहीं देते अधिकारीETV भारत ने कुक्कुट पालन योजना को धरातल पर उतारने में हो रही समस्या पर सरकार का ध्यान दिलाया है. संभव है कि बहुत जल्द दिक्कतें भी ठीक कर ली जाएं पर सवाल यह कि अधिकारी जब योजना बनाते हैं तब उसका क्रियान्वयन कैसे होगा, इसपर ध्यान नहीं देते ?
Last Updated : Jan 3, 2022, 6:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details