नई दिल्ली:दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की बेटी से ओएलएक्स पर ठगी का मामला सामने आया है. ओएलएक्स पर सामान बेचने के दौरान उन्हें एक qr-code भेजा गया. जिसे स्कैन करते ही उनके बैंक खाते से रुपये कट गए. पूरे मामले की शिकायत दिल्ली पुलिस की साइबर सेल से की गई है. मामला दर्ज होने के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
साइबर क्राइमः सीएम अरविंद केजरीवाल की बेटी से ठगी, qr-code भेजकर खाता से निकाले पैसे - crime news
अरविंद केजरीवाल की बेटी से ओएलएक्स पर ठगी का मामला सामने आया है. ओएलएक्स पर सामान बेचने के दौरान उन्हें एक qr-code भेजा गया. जिसे स्कैन करते ही उनके बैंक खाते से रुपये कट गए.
![साइबर क्राइमः सीएम अरविंद केजरीवाल की बेटी से ठगी, qr-code भेजकर खाता से निकाले पैसे cm-kejriwal-daughter-cheated-through-olx-online-payment-delhi-police-start-investigation](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10548211-thumbnail-3x2-cm.jpg)
इसे भी पढ़ें-मानव तस्करीः झारखंड के 4 बच्चे दिल्ली से रेस्क्यू, शिकंजे में गैंग का मास्टरमाइंड
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की बेटी उनके साथ सरकारी आवास पर रहती है. हाल ही में उन्होंने अपना कुछ सामान बेचने के लिए ओएलएक्स पर डाला था. इसे खरीदने के लिए एक शख्स ने उनसे संपर्क किया और ऑनलाइन पेमेंट की इच्छा जताई. उसने मुख्यमंत्री की बेटी को बताया कि वह एक बार कोड भेज रहा है और उसे स्कैन करने पर उनके बैंक खाते में रकम मिल जाएगी, लेकिन स्कैन करते ही उनके बैंक खाते से रकम कट गई. उन्होंने पूरे मामले की शिकायत पुलिस से की है. पुलिस का कहना है कि फिलहाल पूरे मामले की छानबीन की जा रही है.