रांची: प्रदेश के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बुधवार को कोरोना वायरस से निपटने के लिए स्थापित किए गए राज्यस्तरीय कोरोना नियंत्रण कक्ष का निरीक्षण किया. उन्होंने अपने आवास के पास स्थित सूचना भवन में बने इस मॉनिटरिंग सेल में जाकर उन्होंने खुद सारी व्यवस्था का मुआयना किया.
सीएम हेमंत सोरेन ने निरीक्षण के दौरान अधिकारियों के साथ कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए उठाए जा रहे कदमों की समीक्षा की. साथ ही उन्होंने कहा कि राज्यस्तरीय कंट्रोल रूम में मिलने वाली सूचनाओं पर त्वरित कार्रवाई हो. वहीं, ट्वीट कर कहा कि कालाबाजारी पर नो टॉलरेंस. उन्होंने इस बाबत सभी जिला उपायुक्त और पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि राज्य में खाद्य पदार्थों की कालाबाजारी और गैस सिलिंडर से जुड़ी घटनाओं पर सख्ती से नकेल कसें.