झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रिम्स मल्टी स्टोरेड पार्किंग बिल्डिंग में तैयार हो रहा 350 बेड, सीएम ने किया निरीक्षण

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रिम्स मल्टी स्टोरेड पार्किंग बिल्डिंग में तैयार हो रहे 350 बेड और इमरजेंसी 50 बेड वाले ऑक्सीजनयुक्त कोविड वार्ड का निरीक्षण किया है. इस दौरान सीएम ने कहा राज्य सरकार ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड बढ़ाने को लेकर निरंतर प्रयासरत है. रांची, जमशेदपुर, धनबाद और बोकारो जैसे बड़े शहरों में संक्रमित मरीजों का दबाव ज्यादा है.

cm inspected 350 beds being constructed in multi-story parking of Ranchi Rims
सीएम ने किया निरीक्षण

By

Published : Apr 26, 2021, 8:01 PM IST

रांचीःराज्य के अस्पतालों में बेड की कमी से कोरोना संक्रमित मरीजों को हो रही परेशानी को दूर करने के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रिम्स का दौरा किया. इस दौरान रिम्स मल्टी स्टोरेड पार्किंग बिल्डिंग में तैयार हो रहे 350 बेड और इमरजेंसी 50 बेड वाले ऑक्सीजनयुक्त कोविड वार्ड का निरीक्षण मुख्यमंत्री ने किया.

ये भी पढ़ेंः-रांचीः रिम्स के मल्टी स्टोरी पार्किंग में बन रहे 300 बेडों का निरीक्षण करने पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन

इस दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि कोरोना संक्रमण के इस घड़ी में अस्पतालों में ऑक्सीजनयुक्त बेड की अधिक आवश्यकता पड़ रही है. राज्य सरकार ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड बढ़ाने को लेकर निरंतर प्रयासरत है. रांची, जमशेदपुर, धनबाद और बोकारो जैसे बड़े शहरों में संक्रमित मरीजों का दबाव ज्यादा है. मरीजों की संख्या अधिक होने के कारण ऑक्सीजनयुक्त बेड की कमी को पूरा करने के लिए रांची और पूर्वी सिंहभूम जिला में कोविड सर्किट बनाने का काम किया गया है.

सीएम ने किया निरीक्षण

ऑक्सीजन बेड की बढ़ाई गई व्यवस्था

सीएम ने कहा कोविड सर्किट के तहत आसपास जिलों के कई शहरों को कोविड कॉरिडोर के रूप में जोड़ा गया है. रांची-जमशेदपुर जैसी जगहों पर संक्रमित मरीजों का अधिक दबाव होने पर आस-पास के निकटतम शहरों में इलाज के लिए ऑक्सीजन बेड की व्यवस्था की गई है. इससे मरीजों का त्वरित इलाज संभव हो पाया है.

शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोरंडा में ऑक्सीजनयुक्त 100 बेड का उदघाटन

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इसी कड़ी में डोरंडा स्थित शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 100 बेड वाले ऑक्सीजनयुक्त बेड का उदघाटन किया. उन्होंने कहा कि एक-दो दिनों में इस अस्पताल में कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज प्रारंभ हो जाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि रिम्स स्थित मल्टी स्टोरी कार पार्किंग बिल्डिंग में भी 350 ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड की तैयारी की जा रही है. दो-चार दिनों के अंदर यहां भी संक्रमित मरीजों का इलाज शुरू हो जाएगा. इसी तरह इटकी सैनोटोरियम को लेकर भी कार्य योजना तैयार की जा रही है.

निरीक्षण करते सीएम हेमंत सोरेन

स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह का कड़ाई से करें पालन

सोरेन ने कहा कि यह समय मिलजुल कर संक्रमण से लड़ने का है. इस जंग को संकल्प के साथ लड़ेंगे तभी जीतेंगे. साथ ही कहा कि किसी को यह पता नहीं था कि संक्रमण इस रफ्तार से लोगों के बीच फैलेगा. सतर्कता में ही सुरक्षा है. उन्होंने लोगों से अपील किया कि स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह का कड़ाई से पालन करें.

ये लोग रहे मौजूद

वहीं, सीएम ने कहा कि आप और आपके परिवार की सुरक्षा आपके ही हाथ में है. अत: सरकार की ओर से जारी गाइडलाइंस का पूरा पालन करें. मुख्यमंत्री के साथ राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, विकास आयुक्त अरुण कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का, नगर विकास सचिव विनय कुमार चौबे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details