झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांचीः रिम्स के मल्टी स्टोरी पार्किंग में बन रहे 300 बेडों का निरीक्षण - रिम्स के मल्टी स्टोरी पार्किंग

रांची स्थित रिम्स के मल्टी स्टोरी पार्किंग में अस्थाई कोविड अस्पताल बनाया जा रहा है, जिसमें 300 बेड की व्यवस्था की जा रही है. सोमवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन निरीक्षण करने रिम्स पहुंचे और निर्देश दिया कि निर्धारित तिथि पर अस्पताल शुरू हो जाए.

Chief Minister Hemant Soren inspected reaching RIMS
रिम्स के मल्टी स्टोरी पार्किंग में बन रहे 300 बेडों का निरीक्षण करने पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन

By

Published : Apr 26, 2021, 6:00 PM IST

Updated : Apr 26, 2021, 10:48 PM IST

रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोमवार को स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के साथ रिम्स पहुंचे और मल्टी स्टोरी पार्किंग में बन रहे 300 अस्थाई कोविड बेड का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने रिम्स प्रशासन और अधिकारियों को महत्त्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए, ताकि संक्रमित मरीजों को इलाज में परेशानी नहीं हो.

यह भी पढ़ेंःमुख्यमंत्री ने किया ऑक्सीजन गैस प्लांट का निरीक्षण, कहा- प्लांट से जरूरतमंद लोगों को उपलब्ध कराए ऑक्सीजन

रिम्स पार्किंग में बन रहे अस्थाई बेड का निरीक्षण करने के बाद मुख्यमंत्री डोरंडा स्थित रिसालदार बाबा सामुदायिक अस्पताल पहुंचे और निरीक्षण किया. मौके पर मौजूद कांके क्षेत्र के विधायक और रिम्स शासी परिषद के सदस्य समरी लाल ने बताया कि मुख्यमंत्री की ओर से महत्त्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री को सुझाव देते हुए कहा है कि पोस्टमार्टम हाउस के समीप पुराना ऑक्सीजन प्लांट है, जिससे ऑक्सीजन मुहैया कराई जा सकती है. उन्होंने कहा कि रिम्स के मल्टी स्टोरी पार्किंग में 300 बेड का कोविड अस्पताल बनाया जा रहा है, जो 30 अप्रैल तक बनकर तैयार हो जाएगा.

Last Updated : Apr 26, 2021, 10:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details