रांचीः शुक्रवार को मुख्यमंत्री ने होटवार इंडस्ट्रियल एरिया खेलगांव में ओरिएंटल क्राफ्ट की नवनिर्मित आधुनिक वस्त्र उद्योग इकाई का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि झारखंड को विकासशील राज्य से विकसित राज्य की श्रेणी में लाना है. वस्त्र उद्योग इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य की युवतियों को राज्य में ही रोजगार देने के लिए सरकार ने वस्त्र उद्योग स्थापना के लिए पॉलिसी बनाई है.
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि धनतेरस के अवसर पर बच्चियों को रोजगार प्राप्त करता देख आंतरिक खुशी हो रही है. सरकार की यही कोशिश है की कि जॉब ओरिएंटेड पॉलिसी बने, जिससे यहां के लोगों को रोजगार मिलने में किसी तरह की परेशानी न हो.
हर सेक्टर में रोजगार का सृजन
मुख्यमंत्री ने कहा कि वस्त्र उद्योग में लगातार निवेश हो रहा है. स्टील, पावर, फूड प्रोसेसिंग, फर्नीचर, फुट समेत कई दूसरे सेक्टरों में भी निवेश हो रहा है. उद्धाटन कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कोचीन से आए प्रतिनिधि मंडल से मुलाकात की. मुलाकात के दौरान प्रतिनिधि मंडल ने वस्त्र और जूता चप्पल उद्योग में निवेश करने की बात कही. मुख्यमंत्री ने बताया कि उनके लिए 7 एकड़ जमीन की व्यवस्था भी हो गई है.
दिव्यांग जनों को भी रोजगार
मुख्यमंत्री ने कहा कि ओरिएंटल क्राफ्ट दिव्यांगजनों को हुनरमंद बनाकर रोजगार देने का काम कर रहा है. यह एक बहुत ही अच्छा प्रयास है. समाज में इसका सकारात्मक संदेश जाएगा.
दीपावली का उपहार झारखंड को मिला
इस मौके पर रांची के सांसद संजय सेठ ने कहा कि आज 'बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ' की बात सरकार हो रही है. झारखंड की बच्चियों को रोजगार के अवसर मिल रहे हैं. दीपावली के अवसर पर झारखंड को इससे बेहतर उपहार और क्या मिल सकता है.