झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सीएम ने किया वस्त्र उद्योग उत्पादन इकाई का उद्घटान, कहा- युवतियों को रोजगार मिलने पर हो रही है खुशी

रांची में मुख्यमंत्री ने ओरिएंटल क्राफ्ट की नवनिर्मित आधुनिक वस्त्र उद्योग इकाई का उद्घाटन किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि वस्त्र उद्योग में लगातार निवेश हो रहा है. स्टील, पावर, फूड प्रोसेसिंग, फर्नीचर, फुट समेत कई दूसरे सेक्टरों में भी निवेश किया जा रहा है.

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री

By

Published : Oct 25, 2019, 9:59 PM IST

रांचीः शुक्रवार को मुख्यमंत्री ने होटवार इंडस्ट्रियल एरिया खेलगांव में ओरिएंटल क्राफ्ट की नवनिर्मित आधुनिक वस्त्र उद्योग इकाई का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि झारखंड को विकासशील राज्य से विकसित राज्य की श्रेणी में लाना है. वस्त्र उद्योग इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य की युवतियों को राज्य में ही रोजगार देने के लिए सरकार ने वस्त्र उद्योग स्थापना के लिए पॉलिसी बनाई है.

मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि धनतेरस के अवसर पर बच्चियों को रोजगार प्राप्त करता देख आंतरिक खुशी हो रही है. सरकार की यही कोशिश है की कि जॉब ओरिएंटेड पॉलिसी बने, जिससे यहां के लोगों को रोजगार मिलने में किसी तरह की परेशानी न हो.

हर सेक्टर में रोजगार का सृजन

मुख्यमंत्री ने कहा कि वस्त्र उद्योग में लगातार निवेश हो रहा है. स्टील, पावर, फूड प्रोसेसिंग, फर्नीचर, फुट समेत कई दूसरे सेक्टरों में भी निवेश हो रहा है. उद्धाटन कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कोचीन से आए प्रतिनिधि मंडल से मुलाकात की. मुलाकात के दौरान प्रतिनिधि मंडल ने वस्त्र और जूता चप्पल उद्योग में निवेश करने की बात कही. मुख्यमंत्री ने बताया कि उनके लिए 7 एकड़ जमीन की व्यवस्था भी हो गई है.

दिव्यांग जनों को भी रोजगार
मुख्यमंत्री ने कहा कि ओरिएंटल क्राफ्ट दिव्यांगजनों को हुनरमंद बनाकर रोजगार देने का काम कर रहा है. यह एक बहुत ही अच्छा प्रयास है. समाज में इसका सकारात्मक संदेश जाएगा.

दीपावली का उपहार झारखंड को मिला

इस मौके पर रांची के सांसद संजय सेठ ने कहा कि आज 'बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ' की बात सरकार हो रही है. झारखंड की बच्चियों को रोजगार के अवसर मिल रहे हैं. दीपावली के अवसर पर झारखंड को इससे बेहतर उपहार और क्या मिल सकता है.

ये भी पढ़ें-धनतेरस पर सुरक्षा के हैं पुख्ता इंतजाम, CCTV से हो रही निगरानी, चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात

मोमेंटम झारखंड से पलायन रुका

कांके विधायक डॉ जीतू चरण राम ने कहा कि झारखंड में ऐतिहासिक परिवर्तन हुआ है. यहां की बच्चियों को रोजगार मिला है. यह सब मोमेंटम झारखंड की देन है. झारखंड से पलायन रुक गया है. स्वाभिमान के साथ यहां के लोग काम कर रहे हैं. सरकार लोगों को हुनरमंद बनाकर रोजगार दे रही है. उद्योग के क्षेत्र में सरकार का यह प्रयास विकास की कहानी कह रहा है. वहीं, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव सुनील कुमार ने कहा कि झारखंड दूसरे राज्यों के लिए उदाहरण बनेगा. 2 साल में यह यूनिट बनकर तैयार हो गया. आनेवाले दिनों में यहां करीब 10 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा.

इस अवसर पर रांची संजय सांसद सेठ, कांके विधायक जीतू चरण राम, अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव सुनील कुमार वर्णवाल, उद्योग सचिव के रवि कुमार उपायुक्त रांची महिमापत रे, ओरिएंटल क्राफ्ट के चेयरमैन सुधीर ढींगरा के साथ कई गणमान्य मौजूद थें.

ये भी पढ़ें-रांची के बुंडू से 6 महीने के बच्चे का अपहरण, 6-7 की संख्या में पहुंचे थे हथियारबंद अपराधी

उद्योग को लेकर कुछ खास बातें

● 90 दिन के अंदर तीसरे यूनिट का होगा शुभारंभ, जहां 500 दिव्यांगों को मिलेगी नौकरी
● 2 हजार आधुनिक मशीन और विश्वस्तरीय एम्ब्रोयडरी यूनिट
● 6 माह के अंदर 8 से 10 हजार को मिलेगा रोजगार, फिलहाल 3 हजार कर रहे हैं काम
● रोजगार पाने वालों में 99 प्रतिशत झारखंड के
● 25 एकड़ में स्थापित है इकाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details