रांचीः राज्य में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर संथाल परगना प्रमंडल और पलामू प्रमंडल के सभी सांसदों और विधायकों के साथ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बैठक की. इस दौरान सभी माननीयों ने प्रदेश को कोरोना की स्थिति से निकालने के लिए मंथन किया. इस दौरान पलामू में मेडिकल ऑक्सीजन रीफिलिंग यूनिट की स्थापना का भरोसा दिलाया.
सांसद और विधायकों के साथ सीएम ने किया कोरोना पर मंथन, तीसरी लहर पर सरकार गंभीर - संथाल परगना प्रमंडल
13:59 May 10
कोरोना पर मंथन
ये भी पढ़ें-झारखंड से सभी लोगों को मुफ्त वैक्सीन दिलाना हमारी प्राथमिकताः हेमंत सोरेन
बैठक में मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने कहा कि हम सभी कठिन दौर से गुजर रहे हैं. ऐसे समय में हर-एक व्यक्ति को सतर्क रहने की आवश्यकता है. सोमवार को अपने आवासीय कार्यालय से मुख्यमंत्री ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को लेकर संथाल परगना प्रमंडल एवं पलामू प्रमंडल के सभी सांसदों और विधायकों का सुझाव भी लिया. मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि हमारे लिए चुनौती अधिक है क्योंकि झारखंड एक पिछड़ा राज्य है. यहां के 70% लोग ग्रामीण क्षेत्र में निवास करते हैं. अधिकतर लोगों का जीवन-यापन खेती-बाड़ी अथवा मजदूरी से होता है. मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना संक्रमण की पहली लहर में हम सभी लोगों ने मिलकर संक्रमण के नियंत्रण और प्रसार को रोकने के लिए काम किया था. पहले पड़ाव के बाध ठीक से खड़े भी नहीं हो पाए थे कि संक्रमण की दूसरी लहर आ गई.
स्वास्थ्यकर्मियों को दिया धन्यवाद
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना संक्रमण जाति-धर्म अथवा अमीरी-गरीबी नहीं देख रहा है बल्कि सभी के लिए कहर बरपा रहा है. आप सभी ने तीसरी लहर को लेकर चिंता जताई है और कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि आप सभी के सहयोग से राज्य सरकार ने पड़ोसी राज्य जैसे उत्तर प्रदेश, बिहार, प. बंगाल इत्यादि की अपेक्षा कोरोना संक्रमण को लेकर बेहतर काम किया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि सीमित संसाधनों के बीच अच्छे कार्य करने के लिए सभी स्वास्थ्यकर्मी, फ्रंटलाइनवर्कर धन्यवाद के पात्र हैं ,मैं उन्हें को नमन करता हूं.
पलामू में मेडिकल ऑक्सीजन रीफिलिंग यूनिट लगेगी
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि पलामू प्रमंडल में मेडिकल ऑक्सीजन रीफलिंग यूनिट की आवश्यकता है. राज्य सरकार जल्द इसकी स्थापना पलामू में करेगी. राज्य के सभी अस्पतालों में पीसीए मशीन भी लगाई जाएंगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में सामाजिक सुरक्षा के अंतर्गत राशन वितरण, पेंशन योजना सहित विभिन्न योजनाओं का क्रियान्वयन सुचारू रूप से चले इसके लिए सरकार प्रतिबद्ध है.
तीसरी लहर को लेकर होगी विशेषज्ञों के साथ मीटिंग
विशेषज्ञों द्वारा कोरोना संक्रमण के तीसरी लहर आने की चेतावनी दी गई है. राज्य सरकार तीसरी लहर से निपटने को लेकर गंभीर है और तैयारियां शुरू कर दी गईं हैं. विशेषज्ञों द्वारा अनुमान लगाया गया है कि तीसरी लहर में बच्चों पर संक्रमण का खतरा ज्यादा रह सकता है, इस निमित्त सभी चाइल्ड स्पेशलिस्ट चिकित्सकों तथा विशेषज्ञों के साथ राज्य सरकार आने वाले दो-तीन दिनों के भीतर वर्चुअल मीटिंग करेगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के सभी आइसोलेशन सेंटर और कोरेनटाइन सेंटरों को दुरुस्त किया जाएगा. 14वें तथा 15वें वित्त आयोग की राशि का भी उपयोग संक्रमितों के इलाज पर हो यह सुनिश्चित किया जाएगा.