रांची:मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर राज्य के हालात से अवगत कराते हुए मुफ्त टीका उपलब्ध कराने की मांग की है. उन्होने इस बात का भी जिक्र किया है कि किसको पहले टीका दिया जाए, इसे तय करने की छूट भी राज्य को मिलनी चाहिए. सीएम ने कहा है कि यह बात स्पष्ट हो गई है कि कोरोना वायरस के प्रभाव को खत्म करने के लिए टीकाकरण ही एकमात्र कारगर विकल्प है. कम समय में राज्य के ज्यादा से ज्यादा लोगों का टीकाकरण हो इसके लिए राज्य सरकार पूरी कोशिश कर रही है.
ये भी पढ़े-झारखंड में चिकित्सकों को मिलेगा सेवा विस्तार, शीघ्र कैबिनेट से मंजूरी मिलने की संभावना
सीएम ने अपने पत्र में लिखा है कि केंद्र सरकार का स्पष्ट निर्देश है कि राज्य सरकार को 18 वर्ष से 44 वर्ष तक के आयु वर्ग के लोगों के लिए उत्पादकों से खुद वैक्सीन अरेंज करना होगा. हालांकि तमाम कोशिशों के बावजूद उत्पादकों से जरूरत के मुताबिक वैक्सीन उपलब्ध नहीं हो पा रहा है.
इस वजह से वैक्सीन को लेकर केंद्र सरकार पर निर्भरता बढ़ती जा रही है. मुख्यमंत्री ने पत्र में इस बात का जिक्र किया है कि वर्तमान प्रावधान के तहत अगर राज्य सरकार 18 साल से 44 साल तक के लोगों के लिए टीका खरीदती है तो उसे करीब 1100 करोड़ रुपए खर्च करने होंगे. क्योंकि झारखंड में इस आयु वर्ग की आबादी करीब 1.57 करोड़ है. यही नहीं आगे चलकर 18 साल से कम आयु वर्ग के लिए भी टीका अरेंज करना पड़ेगा. इसके लिए भी करीब एक हजार रुपए खर्च करने होंगे. राज्य सरकार पर यह बड़ा आर्थिक बोझ होगा क्योंकि पहले से ही कोरोना के खिलाफ तमाम सीमित संसाधनों का इस्तमाल करना पड़ रहा है.