झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सीएम हेमंत सोरेन ने नितिन गडकरी को लिखी चिट्ठी, दुमका-बासुकीनाथ फोर लेन सड़क के लिए किया आग्रह

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से सीएम हेमंत सोरेन ने बासुकीनाथ से दुमका और डुमरी से देवघर सड़क को चार लेन करने की मांग की है. मुख्यमंत्री ने चिट्ठी लिखकर राज्य की सड़क व्यवस्था को सुदृढ़ करने का आग्रह किया.

cm-hemant-soren
सीएम हेमंत सोरेन

By

Published : Jun 10, 2022, 1:33 PM IST

रांची: केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने चिट्ठी लिखी है. सीएम ने अपनी चिट्ठी में केंद्रीय मंत्री से झारखंड के लिए कई सड़कों के निर्माण की मांग की. उन्होंने लिखा कि उन्होंने केंद्रीय मंत्री से बासुकीनाथ से दुमका सड़क को चार लेन और डुमरी से देवघर सड़क को चार लेन करने का आग्रह किया है. इसके साथ ही सीएम हेमंत सोरेन ने लिखा कि राज्य की सड़क व्यवस्था सुदृढ़ करने में आदरणीय गडकरी जी का हमेशा साथ मिला है.

ये भी पढ़ें:- झारखंड में बिछेगा सड़कों का जाल, कई परियोजनाओं का शिलान्यास

2021 को हुआ था कई परियोजनाओं का उद्घाटन:इससे पहले 4 अप्रैल 2021 को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने 14 सड़क परियोजनाओं का ऑनलाइन उद्घाटन और शिलान्यास किया था . शिलान्यास की गई सड़क परियोजनाओं की कुल लंबाई 184.8 किलोमीटर है जिस पर 754.71 करोड़ रुपये खर्च होंगे. कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने अपने संबोधन में कहा था कि झारखंड में अगले तीन वर्षों में वेस्टर्न यूरोप की तरह सड़कें होंगी, जो न केवल कनेक्टिविटी को बढ़ायेगा, बल्कि उद्योग-व्यापार की दृष्टि से भी काफी अहम होगा. लगभग एक साल बाद झारखंड के मुख्यमंत्री ने चिट्ठी लिखकर सड़क की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details