रांचीः झारखंड में रामनवमी की धूम है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इस अवसर पर राजधानी के ऐतिहासिक तपोवन मंदिर जाकर भगवान राम, राम भक्त हनुमान की पूजा-अर्चना की. सीएम राज्यवासियों को रामनवमी की शुभकामनाएं देते हुए वहां उपस्थित रामभक्त श्रद्धालुओं को संबोधित किया. इस दौरान वो खुद कई बार पूरे जोश के साथ जय श्रीराम के नारे लगाए. इस मौके पर मुख्यमंत्री के साथ पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय, पूर्व सांसद यदुनाथ पांडे, मुख्यमंत्री के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद पिंटू, झामुमो नेता विंनोद पांडे, डीसी छविरंजन, सीनियर एसपी भी उपस्थित रहे.
सीएम के जय श्रीराम के नारों से गूंजा ऐतिहासिक तपोवन मंदिर, कोई अदृश्य शक्ति है जो हमें एकजुट रखती है- हेमंत सोरेन - रामनवमी की शुभकामनाएं
झारखंड में रामनवमी की धूम है. चारों दिशाओं में जय श्रीराम का नारा गूंज रहा है. इस मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन रामनवमी के मौके पर राजधानी के ऐतिहासिक तपोवन मंदिर जाकर भगवान राम, राम भक्त हनुमान की पूजा आराधना की. उन्होंने राज्यवासियों को रामनवमी की शुभकामनाएं दी. इस दौरान सीएम ने जय श्रीराम के नारे लगाए.
इसे भी पढ़ें- रामनवमी पर सीएम हेमंत सोरेन समेत तमाम नेताओं ने झारखंड के लोगों को दी शुभकामना, पढ़ें किसने क्या कहा
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि पूरी दुनिया मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के बताए आदर्श पर चलने की बात करती है. वो भी अपने दिल में भगवान राम और भक्त हनुमान के विचारों को लेकर चल रहे हैं. सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि आज हमें बहुत खुशी हो रही है जब हम तपोवन मंदिर आने के क्रम में हर तरफ पूरे जोश और उत्साह से राम भक्तों को जय श्रीराम के नारे के साथ तपोवन मंदिर आते देखते हैं. हर रास्ते, हर गली, हर पगडंडी से राम भक्त तपोवन मंदिर की ओर आ रहे हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि कोई अदृश्य शक्ति है जो हम सभी को एकजुट और आपस में बांध कर रखती है यही हमारी ताकत है.