झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

I.N.D.I.A. में सीएम हेमंत सोरेन को मिली बड़ी जिम्मेदारी, सिद्धिविनायक मंदिर में की पूजा-अर्चना, जेएमएम की खुशी पर बीजेपी ने कसा तंज

विपक्षी गठबंधन इंडिया में झारखंड के सीएम को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है. इंडिया की बैठक खत्म होने के बाद हेमंत सोरेन मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर में पूजा-अर्चना की. समन्यव समिति में उन्हें शामिल किया गया है. हेमंत को मिली जिम्मेदारी से एक ओर जहां जेएमएम के नेता खुश हैं वहीं बीजेपी ने चुटकी ली है.

Mumbai Siddhivinayak Temple CM Hemant Soren
Mumbai Siddhivinayak Temple CM Hemant Soren

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 1, 2023, 7:56 PM IST

Updated : Sep 1, 2023, 8:39 PM IST

रांची:विपक्षी गठबंधन इंडिया की कोर्डिनेशन कमेटी में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को भी शामिल किया गया है. जो अपने आप में बड़ी जिम्मेदारी मानी जा रही है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का नाम इसमें शामिल किए जाने के पीछे कई वजहें हैं. आगामी लोकसभा चुनाव में आदिवासी वोट बैंक को इंडिया के पक्ष में गोलबंद करने की जिम्मेदारी हेमंत सोरेन पर दी गई है.

ये भी पढ़ें-I.N.D.I.A. की मुंबई में हुई अहम बैठक, कोऑर्डिनेशन कमेटी का हुआ गठन, सीएम हेमंत सोरेन को बनाया गया सदस्य

झारखंड सहित देशभर में ट्रायबल की अच्छी खासी आबादी है, जिसे ध्यान में रखकर देश के गिने चूने नेताओं के साथ कोर्डिनेशन कमिटी में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का भी नाम शामिल किया गया है. हाल के वर्षों में एक ट्रायबल लीडर के रुप में हेमंत सोरेन की छवि तेजी से बढ़ी है. यही वजह है कि इंडिया की कोर्डिनेशन कमिटी में जिन 13 नेताओं का नाम शामिल किया गया है उसमें हेमंत सोरेन भी है. जिन 13 नेताओं के नाम शामिल किए गए हैं उसमें शरद पवार, स्टालिन, अभिषेक बनर्जी, हेमंत सोरेन, राघव चढ्ढा, केसी वेणुगोपाल, संजय राउत, तेजस्वी यादव, जावेद खान, लल्लन सिंह, डी राजा, उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती का नाम शामिल है.

सिद्धिविनायक मंदिर में की पूजा अर्चना: समन्वय समिति में शामिल किए जाने के बाद झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पत्नी के साथ मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने पूजा अर्चना की. और राज्यवासियों की खुशहाली और सुख-शांति की कामना की.

जेएमएम-बीजेपी नेताओं के बयान


हेमंत सोरेन के नाम पर सियासत शुरू:मुंबई में हुई विपक्षी गठबंधन इंडिया की बैठक में हेमंत सोरेन का कोऑर्डिनेशन कमेटी में नाम आते ही झारखंड में सियासत तेज हो गई है. झारखंड मुक्ति मोर्चा ने इसका स्वागत करते हुए कहा है कि जिस तरह से राष्ट्रीय स्तर पर हेमंत सोरेन की छवि बनी है वह गर्व की बात है. झारखंड मुक्ति मोर्चा के केन्द्रीय प्रवक्ता मनोज पांडे ने खुशी जताते हुए कहा कि आने वाले समय में हेमंत सोरेन लीड रोल में होंगे.

इधर, बीजेपी ने इंडिया की बैठक में लिए गए फैसले पर तंज कसते हुए कहा है कि देश की जनता मोदी को पसंद करती है, इनके नापाक इरादे सफल नहीं होंगे. बीजेपी सांसद संजय सेठ ने विपक्षी गठबंधन इंडिया को घमंडिया ग्रुप बताते हुए कहा है कि झारखंड में कैसी स्थिति चार साल में हो गई है उसे सब जानता है. इनका लक्ष्य है मोदी को हटाना जो कभी पूरा नहीं हो सकता.

Last Updated : Sep 1, 2023, 8:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details