रांची:विपक्षी गठबंधन इंडिया की कोर्डिनेशन कमेटी में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को भी शामिल किया गया है. जो अपने आप में बड़ी जिम्मेदारी मानी जा रही है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का नाम इसमें शामिल किए जाने के पीछे कई वजहें हैं. आगामी लोकसभा चुनाव में आदिवासी वोट बैंक को इंडिया के पक्ष में गोलबंद करने की जिम्मेदारी हेमंत सोरेन पर दी गई है.
ये भी पढ़ें-I.N.D.I.A. की मुंबई में हुई अहम बैठक, कोऑर्डिनेशन कमेटी का हुआ गठन, सीएम हेमंत सोरेन को बनाया गया सदस्य
झारखंड सहित देशभर में ट्रायबल की अच्छी खासी आबादी है, जिसे ध्यान में रखकर देश के गिने चूने नेताओं के साथ कोर्डिनेशन कमिटी में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का भी नाम शामिल किया गया है. हाल के वर्षों में एक ट्रायबल लीडर के रुप में हेमंत सोरेन की छवि तेजी से बढ़ी है. यही वजह है कि इंडिया की कोर्डिनेशन कमिटी में जिन 13 नेताओं का नाम शामिल किया गया है उसमें हेमंत सोरेन भी है. जिन 13 नेताओं के नाम शामिल किए गए हैं उसमें शरद पवार, स्टालिन, अभिषेक बनर्जी, हेमंत सोरेन, राघव चढ्ढा, केसी वेणुगोपाल, संजय राउत, तेजस्वी यादव, जावेद खान, लल्लन सिंह, डी राजा, उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती का नाम शामिल है.