मिर्जापुर:झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उत्तर प्रदेश के विश्व प्रसिद्ध मां विंध्यवासिनी का दर्शन किया. इस दौरान उन्होंने विधिवत रूप से पूजा-अर्चना भी की. वे अपनी शादी के वर्षगांठ के मौके पर सपरिवार मां के दरबार में पहुंचे थे. लगभग एक घंटा तक मुख्यमंत्री विंध्याचल में रुके रहे.
यह एक सुखद दिन
इस दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि परिवारिक जीवन का यह एक सुखद दिन था. मैं मां का आशीर्वाद लेने सपरिवार आया हूं. सपरिवार दर्शन करके राज्य के परिवार के सुख, समृद्धि और खुशहाली हो इसके लिए प्रार्थना की है. वहीं उन्होंने आज हो रहे दिल्ली चुनाव को लेकर कहा कि पूरे देश की निगाह दिल्ली पर लगी हुई है. जनता को फैसला करना है मां के आशीर्वाद से सब ठीक होगा.