झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

मां विंध्यवासिनी के दरबार पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन, कहा- राज्य की खुशहाली के लिए की पूजा - सीएम हेमंत सोरेन ने की पूजा

सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उत्तर प्रदेश के विश्व प्रसिद्ध मां विंध्यवासिनी मंदिर में विधिवत रूप से पूजा-अर्चना की. इस दौरान उन्होंने कहा कि मां का आशीर्वाद लेने सपरिवार आया हूं. सपरिवार दर्शन करके राज्य, परिवार में सुख, समृद्धि और खुशहाली हो इसके लिए प्रार्थना की है.

Hemant Soren, हेमंत सोरेन
पूजा करते सीएम हेमंत सोरेन

By

Published : Feb 8, 2020, 5:25 PM IST

मिर्जापुर:झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उत्तर प्रदेश के विश्व प्रसिद्ध मां विंध्यवासिनी का दर्शन किया. इस दौरान उन्होंने विधिवत रूप से पूजा-अर्चना भी की. वे अपनी शादी के वर्षगांठ के मौके पर सपरिवार मां के दरबार में पहुंचे थे. लगभग एक घंटा तक मुख्यमंत्री विंध्याचल में रुके रहे.

देखें पूरी खबर

यह एक सुखद दिन
इस दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि परिवारिक जीवन का यह एक सुखद दिन था. मैं मां का आशीर्वाद लेने सपरिवार आया हूं. सपरिवार दर्शन करके राज्य के परिवार के सुख, समृद्धि और खुशहाली हो इसके लिए प्रार्थना की है. वहीं उन्होंने आज हो रहे दिल्ली चुनाव को लेकर कहा कि पूरे देश की निगाह दिल्ली पर लगी हुई है. जनता को फैसला करना है मां के आशीर्वाद से सब ठीक होगा.

आरती करते मुख्यमंत्री

ये भी पढ़ें-पूर्व सांसद लालू उरांव की बेटी स्मिता लकड़ा ने राजद की ली सदस्यता, प्रदेश महासचिव का मिला पद

पूजा के बाद वारणसी लौटे सीएम
उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर के विंध्याचल में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ उनकी पत्नी कल्पना सोरेन और उनके दोनों बेटे मौजूद थे. बता दें कि मुख्यमंत्री शनिवार को वाराणसी से मिर्जापुर पहुंचे थे. दर्शन और पूजन के बाद वे फिर से वाराणसी के लिए रवाना हो गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details