झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सीएम हेमंत सोरेन ने देवी महागौरी का किया दर्शन, पंच मंदिर पूजा पंडाल में की आराधना

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पंच मंदिर दुर्गा पूजा पंडाल में बुधवार को मां महागौरी का आशार्वाद लिया. सीएम हेमंत सोरेन ने यहां मां की पूजा-अर्चना की और झारखंड के लोगों के लिए सुख और समृद्धि मांगी.

cm-hemant-soren-worshiped-goddess-mahagauri-cm-was-welcomed-at-panch-mandir-puja-pandal-in-harmu
सीएम हेमंत सोरेन ने देवी महागौरी का किया दर्शन

By

Published : Oct 13, 2021, 10:22 PM IST

Updated : Oct 13, 2021, 11:00 PM IST

रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बुधवार शाम अचानक हरमू स्थित पंच मंदिर दुर्गा पूजा पंडाल पहुंचे और देवी मां का आशीर्वाद लिया. पंडाल पहुंचने पर मुख्यमंत्री का तिलक लगाकर स्वागत किया गया. इस मौके पर उन्होंने शीश झुकाकर देवी मां की आराधना की.

ये भी पढ़ें-जामताड़ा के प्राचीन दुर्गा मंदिर में दंड प्रणाम की अनूठी परंपरा, महाष्टमी पर दूर-दूर से श्रद्धालु आते हैं मन्नत मांगने

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मां दुर्गा से झारखंडवासियों के लिए सुख, समृद्धि, शांति और खुशहाली मांगी. उन्होंने कोरोना से मुक्ति की भी कामना की. मुख्यमंत्री ने राज्यवासियों को दशहरा पर्व की शुभकामनाएं दीं. मुख्यमंत्री पूजा पंडाल के मंच पर भी आए और वहां मौजूद लोगों का अभिवादन स्वीकार किया. इस दौरान सीएम के सलाहकार अभिषेक कुमार के अलावा झामुमो नेता विनोद पांडे और मनोज पांडे मौजूद थे.

देखें पूरी खबर

मुख्यमंत्री का पहला सार्वजनिक कार्यक्रम

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पिछले दिनों अपने परिवार के साथ छुट्टी बिताने राजस्थान गए थे. वहां उन्होंने कुंभलगढ़ दुर्ग समेत कई पर्यटक स्थलों का दौरा किया था. करीब 6 दिन बाद रांची लौटने पर पंडाल भ्रमण का उनका यह पहला सार्वजनिक कार्यक्रम था.

सीएम हेमंत सोरेन ने हरमू के पंच मंदिर पूजा पंडाल में लोगों का अभिवादन किया

कम संख्या में पूजा के लिए आ रहे लोग

आपको बता दें कि पूरे झारखंड में कोरोना प्रोटोकॉल की शर्तों के साथ दुर्गा पूजा का आयोजन हो रहा है. इस साल बहुत सादगी के साथ पंडालों में देवी भगवती की पूजा हो रही है. विद्युत सज्जा, साउंड सिस्टम के इस्तेमाल और मेला के आयोजन पर रोक है. बहुत कम संख्या में लोग पूजा पंडालों में देवी के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं.

Last Updated : Oct 13, 2021, 11:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details