झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

CM ने विश्व आदिवासी दिवस पर दिया शुभकामना संदेश, कहा- हर वर्ष इस अवसर पर रहेगा अवकाश - सीएम हेमंत सोरेन ने आदिवासी दिवस पर शुभकामनाएं दी

9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर रांची में सीएम हेमंत सोरेन ने सभी आदिवासी समुदायों को शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि आज का दिन आदिवासी समाज के लिए अंंकित और महत्वपूर्ण दिन है.

world tribal day
सीएम हेमंत.

By

Published : Aug 9, 2020, 12:39 PM IST

रांचीःरविवार को विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने देश के विभिन्न प्रांतों और दुनिया के कोने-कोने में बसने वाले आदिवासी समुदायों को इस शुभ अवसर पर ढेर सारी शुभकामनाएं दी. उन्होंने अपने संदेश में कहा है कि झारखंड जनजातीय बहुल प्रदेश है. यहां की कला संस्कृति अनूठी है. देश के आजाद होने से लेकर अब तक एक लंबी दूरी तय की गई है. संविधान में आदिवासियों को प्रदत शक्तियों के बावजूद आदिवासी समाज इस सफर में कहां तक पहुंचे, यह हमारे लिए बड़ा सवाल और एक चिंतनीय विषय है.

सीएम हेमंत सोरेन ने आदिवासी दिवस पर शुभकामनाएं दी
आदिवासी समाज का महत्वपूर्ण दिनसीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि आदिवासी दिवस के अवसर पर हमारी सरकार ने हर वर्ष इस दिन अवकाश के रूप में मनाये जाने का निर्णय लिया है. उन्होंने कहा है कि आज का दिन आदिवासी समाज के लिए अंकित है और संकल्प लेने का दिन है. हमारा और इस समाज का एक बहुत महत्वपूर्ण दिन है, इसलिए इतना लंबा सफर तय करने के बावजूद हमारा समाज किन-किन ऊंचाइयों को छुआ. साथ ही सीएम ने सभी से आग्रह किया कि इस समाज को आगे बढ़ाने के लिए एकजुट रहे.

इसे भी पढ़ें-विश्व आदिवासी दिवसः जिनके लिए बनाया गया था राज्य, वहीं है विकास से कोसों दूर, विकास के नाम पर सिर्फ एक स्कूल

शिक्षा को प्राथमिकता
वहीं, सीएम ने कहा कि आदिवासी समाज शिक्षा को प्राथमिकता दें. आज के भौतिकवादी और कंपटीशन के दौर में जिस तरीके से वैश्विक महामारी दुनिया में फैली है, मानो एक परिवर्तन का दौर पूरे दुनिया में महसूस किया जा रहा है. मुख्यमंत्री ने संघर्षों की मूर्ति महापुरुषों को नमन किया और पूरे देश के आदिवासियों को अपनी ओर से पुनः शुभकामनाएं दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details