रांचीःकोरोना महामारी के बीच आज बुराई पर अच्छाई की जीत का त्योहार दशहरा देशभर में धूमधाम से मनाया जा रहा है. हालांकि इस दौरान हर साल की तरह कोई भी बड़ा आयोजन नहीं होगा. मान्यता है कि विजयादशमी के दिन मां दुर्गा ने महिषासुर का वध किया था, वहीं, भगवान श्री राम ने लंका के राजा रावण का वध किया था. इसलिए आज के दिन को बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक के तौर पर मनाया जाता है. इस अवसर पर सीएम हेमंत सोरेन, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट कर देशवासियों को दशहरें की शुभकामनाएं दी हैं.
सभी के अच्छे स्वास्थ्य की कामना
सीएम हेमंत सोरेन ने दशहरा के पावन अवसर पर देशवासियों को ट्विटर पर बधाई दी. उन्होंने कहा कि "सभी देश और झारखंडवासियों को महानवमी और विजयादशमी के पावन पर्व की शुभकामनाएं. इसके साथ ही आगे उन्होंने ट्वीट किया कि "परमात्मा आप सभी को स्वस्थ, कुशल और सुरक्षित रखे"