झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सीएम हेमंत सोरेन ने मनमोहन सिंह के जल्द स्वस्थ होने की कामना की, बुखार के बाद AIIMS में भर्ती हैं पूर्व पीएम - मनमोहन सिंह के जल्द स्वस्थ होने की कामना

पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह को अस्वस्थ होने के बाद बुधवार को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में भर्ती कराया गया है. इसके बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी के साथ कई नेताओं ने उनके जल्द स्वस्थ्य होने की कामना की है.

Manmohan Singh Health Updates
Manmohan Singh Health Updates

By

Published : Oct 14, 2021, 3:53 PM IST

रांची: पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को बुखार और कमजोरी के बाद मंगलवार को दिल्ली के एम्स (AIIMS) में भर्ती कराया गया है. इसके बाद सीएम हेमंत सोरेने और बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने मनमोहन सिंह के जल्द ठीक होने की प्रार्थना की है.

ये भी पढ़ें:पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह एम्स में भर्ती, हालत स्थिर

सीएम हेमंत सोरेन ने ट्वीट किया 'पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह जी के शीघ्र और स्वस्थ स्वास्थ्य के लिए मेरी प्रार्थना'

वहीं, बाबूलाल मरांडी ने भी ट्वीट करते हुए लिखा 'पूर्व प्रधानमंत्री श्री मनमोहन सिंह जी के अस्वस्थ होने की सूचना मिली. ईश्वर से उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं'

इसके अलावा केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने भी मनमोहन सिंह के लिए प्रार्थना करते हुए ट्वीट किया 'देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह जी के अस्वस्थ होने की खबर मिली. मैं भगवान से उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह इसी साल अप्रैल में कोरोना संक्रमित हुए थे तब भी उन्होंने एम्स में ही अपना इलाज कराया था. वहां कुछ दिनों के इलाज के बाद उन्हे छुट्टी मिली थी. मनमोहन सिंह कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं और फिलहाल राजस्थान से राज्यसभा सदस्य हैं. वह 2004 से 2014 तक देश के प्रधानमंत्री रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details