रांची:झारखंड में अवैध खनन से जुड़े मामले में सीएम हेमंत सोरेन को ईडी समन मिला है. ईडी ने सीएम को 3 नवंबर को पूछताछ के लिए बुलाया है लेकिन, 3 नवंबर को वह ईडी के समक्ष हाजिर नहीं होंगे (CM Hemant Soren will not appear in ED Office). जानकारी के अनुसार सीएम मामले को लेकर कोर्ट का रूख करेंगे.
ये भी पढ़ें:ईडी समन के बाद सीएम आवास में यूपीए की बैठक, 5 नवंबर को राज्यभर में यूपीए का प्रदर्शन
दिन के 11.30 बजे हाजिर होने का फरमान:ईडी ने मुख्यमंत्री को गुरूवार को दिन के 11.30 बजे हाजिर होने का समन भेजा है. सोमवार रात को सीएम हाउस में ईडी ने समन रिसीव कराया था. मुख्यमंत्री सचिवालय ने सीएम के बारे में आधिकारिक तौर पर जानकारी दी है कि 3 नवंबर को सीएम छत्तीसगढ़ के रायपुर में आदिवासी नृत्य महोत्सव में शामिल होंगे. ऐसे में ईडी के रांची जोनल ऑफिस में उपस्थिति को लेकर संशय है. हालांकि, ईडी के अधिकारियों के मुताबिक, सीएम की तरफ से एजेंसी को कोई पत्राचार नहीं किया गया है. पत्र के जरिए वक्त की मांग भी सीएम के द्वारा नहीं की गयी है. ऐसे में एजेंसी सीएम के आने का इंतजार करेगी.
सुरक्षा उपलब्ध कराएगी रांची पुलिस:ईडी ने रांची जोनल ऑफिस की सुरक्षा बढ़ाने की गुजारिश पुलिस मुख्यालय से की थी. पुलिस मुख्यालय ने ईडी की गुजारिश संबंधी पत्र रांची पुलिस को भेज दिया है. रांची पुलिस को निर्देश दिया गया है कि वह ईडी कार्यालय में पर्याप्त सुरक्षा उपलब्ध कराएं. रांची पुलिस ने ईडी कार्यायल की सुरक्षा बढ़ाने के लिए बलों की तैनाती का आदेश भी जारी कर दिया है. हालांकि, ईडी कार्यालय की सुरक्षा को लेकर कितने बलों की तैनाती हुई है, इसका खुलासा नहीं किया गया है.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को समन के बाद कार्यकर्ताओं के जुटान की सूचना:खुफिया एजेंसियों को सूचना मिली है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ईडी समन मिलने के बाद झामुमो संगठन के द्वारा कार्यकर्ताओं का जुटान किया जा सकता है. एजेंसी को मंगलवार को सूचना मिली थी कि मोरहाबादी या हरमू में कार्यकर्ताओं का जुटान हो सकता है. कार्यकर्ताओं के द्वारा प्रदर्शन को लेकर एजेंसी ने अलर्ट भी जारी किया है. खुफिया एजेंसी के रिपोर्ट के मुताबिक, हरमू रोड, भाजपा कार्यालय, ईडी आफिस के बाहर प्रदर्शन हो सकते हैं. हालांकि, झामुमो ने आधिकारिक तौर पर किसी प्रदर्शन के कार्यक्रम से इंकार किया है लेकिन, कुछ नेताओं ने प्रदर्शन को लेकर पोस्ट किया था.