झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

निजी क्षेत्र में स्थानीय नीति के तहत मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सौंपेंगे दस हजार युवाओं को ऑफर लेटर, तैयारी पूरी - Jharkhand news

निजी क्षेत्र में स्थानीय नीति के तहत पहली बार मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दस हजार युवाओं को ऑफर लेटर सौंपने जा रहे हैं. 16 जुलाई को मोरहाबादी मैदान में आयोजित कार्यक्रम को लेकर शुक्रवार को जिला उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा (Ranchi DC Rahul Kumar Sinha) ने तैयारियों का जायजा लिया.

CM Hemant Soren will hand over offer letter to ten thousand youth in Ranchi
रांची

By

Published : Jul 15, 2022, 2:39 PM IST

रांचीः झारखंड के निजी क्षेत्र में 75 फीसदी आरक्षण की घोषणा के बाद इसे अब झारखंड सरकार जमीन पर उतारने जा रही है. शनिवार को एतिहासिक मोरहाबादी मैदान में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के द्वारा इसकी शुरुआत की जाएगी और इस दौरान करीब दस हजार युवाओं को ऑफर लेटर दिया जाएगा.

इसे भी पढ़ें- जेपीएससी परीक्षा उत्तीर्ण 252 अभ्यर्थियों को सीएम ने दिया नियुक्ति पत्र, जिम्मेदारी भी बताई


श्रम एवं प्रशिक्षण विभाग के द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम को लेकर व्यापक तैयारियां की गई है. कार्यक्रम स्थल मोरहाबादी मैदान में करीब 12 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की है इसके अलावा मंच को आकर्षक ढंग से तैयार किया जा रहा है. कार्यक्रम स्थल पर सरकार के निजी क्षेत्र में नियोजन को लेकर बनाई गयी नियमावली को विशेष रुप से प्रदर्शित की गई है. इसको लेकर विनय कुमार चौबे सहित आला अधिकारी ने तैयारियों का जायजा लिया.

देखें पूरी खबर


राजधानी के मोरहाबादी मैदान में आयोजित कार्यक्रम को लेकर मुख्यमंत्री के सचिव विनय कुमार चौबे ने जायजा लिया और जिला प्रशासन के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए. जिला उपायुक्त राहुल सिन्हा ने बताया कि इस नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में करीब दस हजार युवाओं को निजी क्षेत्र में नौकरी के लिए ऑफर लेटर दिया जाएगा. इसके लिए जिलावार अभ्यर्थियों के बैठने की व्यवस्था है. इसके अलावा कार्यक्रम स्थल पर विधि व्यवस्था और सरकार की योजना से संबंधित जानकारी के लिए पुख्ता इंतजाम किये गए हैं.

मुख्यमंत्री 25 अभ्यर्थियों को सांकेतिक रुप से ऑफर लेटर देकर निजी क्षेत्र में स्थानीय बेरोजगारों को नौकरी का अवसर प्रदान करेंगे. वहीं श्रम विभाग की नियोजन पदाधिकारी नीरु कुमारी ने कहा कि पिछले दिनों विभाग द्वारा आयोजित भर्ती कैंप में चयनित अभ्यर्थी को इस नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में ऑफर लेटर मिलेगा. इसके अलावा नगर विकास, कल्याण विभाग एवं कौशल विकास विभाग द्वारा भी चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details