रांची:सीधी नियुक्ति के तहत खिलाड़ियों को नियुक्ति पत्र दिए जाने का रास्ता साफ हो गया है. जानकारी के मुताबिक 3 अगस्त को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मंगलवार दोपहर प्रोजेक्ट भवन के सभागार में सीधी नियुक्ति के लिए चयनित बाकी 12 खिलाड़ियों को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे.
इसे भी पढ़ें-खिलाड़ियों की होगी सीधी नियुक्ति, इलाज का खर्च वहन करेगी सरकार: हेमंत सोरेन
इनमें से तीन खिलाड़ियों को सब इंस्पेक्टर समेत 9 खिलाड़ियों को आरक्षी पद के लिए नियुक्ति पत्र सौंपा जाएगा. राज्य के खिलाड़ियों का चयन राज्य सरकार ने सीधी नियुक्ति के लिए किया था. 29 दिसंबर 2020 को एक खिलाड़ी और 17 मार्च 2021 को सीएम 28 खिलाड़ियों को सीधी नियुक्ति के तहत नियुक्ति पत्र दे चुके हैं. वहीं, 12 खिलाड़ियों को नियुक्ति पत्र नहीं मिला था. खेल विभाग की ओर से कहा गया था कि बाकी बचे खिलाड़ियों को बाद में कुछ कागजातों की जांच कर नियुक्ति पत्र सौंपा जाएगा. इसी कड़ी में अब खेल विभाग की ओर से 12 खिलाड़ियों को नियुक्ति पत्र सौंपा जाना है.
खेल मंत्री भी रहेंगे मौजूद
जब इन खिलाड़ियों को नियुक्ति पत्र सौंपा जाएगा, उस दौरान खेल विभाग के पदाधिकारियों के अलावा खेल मंत्री हफीजुल हसन, मुख्य सचिव सुखदेव सिंह और डीजीपी नीरज सिन्हा भी मौजूद रहेंगे.