रांचीः राष्ट्रीय स्तर की शूटर तारा शाहदेव यौन उत्पीड़न मामले में सीबीआई कोर्ट ने सीएम हेमंत सोरेन को अदालत में पेश होने का निर्देश जारी किया है. सीबीआई कोर्ट के विशेष जज पीके शर्मा की अदालत ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र जारी कर 16 मई को गवाह के रूप में उपस्थित होने का निर्देश दिया है.
गवहों की सूची में सीएम का नामःमिली जानकारी के मुताबिक तारा शाहदेव यौन उत्पीड़न मामले के आरोपी रंजीत कोहली उर्फ रकीबुल ने अपने बचाव में गवाहों की जो सूची दी है, उसमें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का भी नाम शामिल है. इसी वजह से कोर्ट ने मुख्यमंत्री को हाजिर होने का निर्देश दिया है.
सीबीआई कर रही है जांचःआपको बता दें कि राष्ट्रीय स्तर की शूटर तारा शाहदेव की रंजीत कोहली से शादी हुई थी. बाद में उन्होंने आरोप लगाया था कि रंजीत कोहली मुस्लिम धर्म अपना चुका है और अब उसका नाम रकीबुल है. तारा शाहदेव ने आरोप लगाया था कि रकीबुल उस पर मुस्लिम धर्म अपनाने का दबाव डाल रहा था और यौन उत्पीड़न करता था. मामले के तूल पकड़ने पर तत्कालीन सरकार ने सीबीआई जांच की अनुशंसा की थी. उसी के आधार पर सीबीआई ने साल 2015 में केस को टेकओवर किया था.
26 गवाहों की हो चुकी है पेशीः इस मामले में सीबीआई अब तक 26 गवाह अदालत में पेश कर चुकी है. दूसरी तरफ रंजीत कोहली उर्फ रकीबुल के अलावा हाईकोर्ट के बर्खास्त पूर्व रजिस्ट्रार विजिलेंस मुश्ताक अहमद और कोहली की मां कौशल रानी ट्रायल का सामना कर रही हैं. इस मामले में सीबीआई की अदालत में साल 2018 में ही आरोप गठित हो चुका है.