झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Ranchi News: इंडिया गठबंधन की बैठक में भाग लेने मुंबई गए सीएम हेमंत सोरेन, रवानगी से पहले बहनों ने बांधा रक्षा सूत्र - रांची न्यूज

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन विशेष विमान से मुंबई गए हैं. वो मुंबई में होने वाली इंडिया गठबंधन की बैठक में शामिल होंगे. मुख्यमंत्री शुक्रवार शाम रांची वापस लौटेंगे.

CM Hemant went to Mumbai to attend the meeting of India Alliance
CM Hemant went to Mumbai to attend the meeting of India Alliance

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 31, 2023, 6:15 PM IST

रांचीः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन विशेष विमान से गुरुवार शाम 4:00 बजे मुंबई चले गए हैं. वहां इंडिया गठबंधन की बैठक में वो शामिल होंगे. इस बैठक को कई मायनों में बेहद अहम बताया जा रहा है. बैठक से एक दिन पहले घरेलू एलपीजी की कीमत में 200 रु की कटौती को इंडिया गठबंधन अपनी बड़ी जीत करार दे चुका है. विपक्ष का दावा है कि यह सब विपक्ष की एकजुटता का नतीजा है.

ये भी पढ़ेंःRaksha bandhan special: पांच देश घूमकर 46 साल में 20 लाख पेड़ों को बांध चुके हैं रक्षा सूत्र, जानिए कौन हैं वो

आपको बता दें कि मुंबई में इंडिया गठबंधन की बैठक में शामिल होने के बाद मुख्यमंत्री शुक्रवार शाम विशेष विमान से रांची लौटेंगे. मुंबई जाने से पहले उन्होंने रक्षाबंधन के अवसर पर राज्यवासियों को शुभकामनाएं दीं. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्यवासियों को बधाई देते हुए कहा कि सभी को जोहार. सभी स्वस्थ रहें, सुखी रहें, यही कामना करता हूं.

गौरतलब है कि पूरे झारखंड में आज रक्षाबंधन का त्योहार धूमधाम से मनाया गया. इस त्यौहार की खुशी सीएम आवास पर भी देखने को मिली. भाई बहन के अटूट प्यार, स्नेह और विश्वास के इस पावन त्यौहार के शुभ अवसर पर आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को उनकी बड़ी बहन अंजनी सोरेन ने रक्षा सूत्र बांधा. उनके दीर्घायु होने की कामना की. इस मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की चचेरी बहन आशा सोरेन, संचला सोरेन और रेखा सोरेन ने भी मुख्यमंत्री की कलाई पर राखी बांधी. इस दौरान मुख्यमंत्री के पिता राज्यसभा सांसद दिशोम गुरु शिबू सोरेन, माता रूपी सोरेन सहित अन्य परिजन उपस्थित थे. इस अवसर पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्यवासियों को श्रावण पूर्णिमा और रक्षाबंधन पर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details