झारखंड

jharkhand

सीएम हेमंत सोरेन ने लोगों को दी नवरात्रि की शुभकामना, पूजा के दौरान गाइडलाइन के पालन की भी अपील

By

Published : Oct 17, 2020, 11:23 AM IST

शारदीय नवरात्र की शुरुआत शनिवार से हो गई है. इसके तहत नवरात्रि पर्व के पहले दिन सीएम हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर झारखंड वासियों को नवरात्र की शुभकामनाएं दी हैं. वहीं कोरोना वायरस से बचाव के नियमों का पालन करते हुए पूजा-अर्चना करने की बात कही है. सीएम हेमंत सोरेन ने ट्वीट करते हुए झारखंड वासियों को नवरात्रि पर्व की बधाई दी

cm-hemant-soren-tweeted-on-navratri-festival
सीएम हेमंत सोरेन ने दी नवरात्रि पर्व की बधाई

रांची: शारदीय नवरात्र के पहले दिन सीएम हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर झारखंड वासियों को शुभकामनाएं दी. साथ ही सीएम सोरेन ने झारखंड वासियों को कोरोना महामारी से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को कहा है.

सीएम हेमंत सोरेन ने किया ट्वीट


इसे भी पढ़ें-आज से शुरू हुआ नवरात्र, विधि-विधान से करें पूजा


नवरात्रि पर कोरोना का असर
शारदीय नवरात्र की शुरुआत शनिवार से होने जा रही है, जिसकी तैयारियां हर जगह देखने को मिलने लगी हैं. प्रदेश भर में शारदीय नवरात्र की तैयारी काफी जोर-शोर से चल रही है, हालांकि कोरोना काल में इस बार नवरात्रि काफी सावधानी के साथ मनाई जा रही है, फिर भी सरकार ने बहुत कुछ छूट दे दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details