झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड स्थापना दिवस समारोह की तैयारी का सीएम हेमंत सोरेन ने लिया जायजा, अधिकारियों से ली तैयारी की जानकारी - रांची न्यूज

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंड स्थापना दिवस की तैयारियों का जायजा लिया. इस दौरान सीएम ने मोरहाबादी मैदान में चल रहे कार्यों का अवलोकन किया और मौजूद अधिकारियों को कई सुझाव दिए. इस दौरान झारखंड के मुख्य सचिव सुखदेव सिंह के साथ कई टॉप अधिकारी भी मौके पर मौजूद थे. Jharkhand foundation day celebrations in Ranchi.

http://10.10.50.75//jharkhand/14-November-2023/jh-ran-02-cm-visit-7209874_14112023154902_1411f_1699957142_660.jpg
Jharkhand Foundation Day Celebrations In Ranchi

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 14, 2023, 5:23 PM IST

रांची:राज्य स्थापना दिवस को लेकर रांची का मोरहाबादी मैदान सज-धज कर तैयार हो चुका है. मुख्य कार्यक्रम राजधानी के मोरहाबादी मैदान में 15 नवंबर को आयोजित किए जाएंगे. राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की मौजूदगी में होने वाले इस कार्यक्रम के दौरान राज्य सरकार के द्वारा कई सौगात दिए जाएंगे.

ये भी पढ़ें-PM Modi Jharkhand visit: प्रधानमंत्री के आगमन पर रांची एयरपोर्ट पर सुरक्षा पुख्ता, डीजीपी समेत आलाधिकारियों ने लिया परिसर का जायजा

सीएम ने मोरहाबादी मैदान पहुंचकर कार्यक्रम की तैयारी का लिया जायजाःइधर, बुधवार को होने वाले कार्यक्रम को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मंगलवार की दोपहर मोरहाबादी मैदान पहुंचे. जहां उन्होंने स्थापना दिवस कार्यक्रम की तैयारी का जायजा लिया. कार्यक्रम स्थल पर बने मंच और स्टॉल के साथ-साथ यहां आने वाले आगंतुकों के लिए की गई तैयारी की जानकारी मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से ली और कई सुझाव दिए. इस दौरान मुख्य सचिव सुखदेव सिंह के अलावे मुख्यमंत्री के सचिव विनय कुमार चौबे, मनीष रंजन सहित कई विभागों के सचिव और अधिकारी मौजूद थे.

युवाओं को ऑफर लेटर की मिलेगी सौगातः मोरहाबादी मैदान में दोपहर 2:00 बजे से आयोजित मुख्य कार्यक्रम के दौरान राज्य की जनता को मुख्यमंत्री कई सौगात भी देंगे. जानकारी के मुताबिक इस दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कई योजनाओं का उद्घाटन के साथ-साथ सड़कों का शिलान्यास और युवाओं को रोजगार से संबंधित ऑफर लेटर भी प्रदान करेंगे. इस अवसर पर आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम अभियान 3 की शुरुआत होगी. इसके अलावे अबुआ आवास योजना और मुख्यमंत्री गाड़ी योजना की भी शुरुआत होगी.

इन योजनाओं का उद्घाटन होने की संभावनाःइस मौके पर जिन योजनाओं का उद्घाटन होने की संभावना है उसमें नगर विकास विभाग, जल संसाधन विभाग, ऊर्जा विभाग की कई योजना शामिल हैं. ऊर्जा विभाग द्वारा तैयार चंदनक्यारी 132/ 33 केवी ग्रिड सब स्टेशन, चंदनक्यारी संचरण लाइन 132 / 33 केरी गोविंदपुर, चंदनक्यारी जैना मोड़ संचरण लाइन 132 / 33 केवी शामिल हैं. इसी तरह से जल संसाधन विभाग की मलय जलाशय योजना, सुंदर जलाशय योजना के जीर्णोद्धार और मुख्य नहरों के लाइनिंग से संबंधित कार्य और भौरा बांध बराज योजना के जीर्णोद्धार और मुख्य नहर का लाइनिंग का भी उद्घाटन किया जाएगा.

इन योजनाओं का हो सकता है शिलान्यासः इस मौके पर जिन योजनाओं का शिलान्यास किए जाने की संभावना है उसमें भवन निर्माण विभाग के राज्य कमांड नियंत्रण केंद्र रांची, रांची विश्वविद्यालय मोरहाबादी के परिसर में 5000 क्षमता की पुस्तकालय की योजना, धनबाद की बीआईटी सिंदरी परिसर में छात्रावास, बीआईटी सिंदरी परिसर में क्लासरूम, ब्लॉक और मल्टीपर्पस हॉल सह एग्जामिनेशन सेंटर, गोड्डा के मोहनपुर से करमाटांड़ पथ, सिसई बसिया सड़क का सुदृढ़ीकरण, परता बहु ग्रामीण जलापूर्ति योजना आदि शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details