रांचीः कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच निजी अस्पताल की मनमानी भी बढ़ रही है. ताजा मामला राजधानी के एक निजी अस्पताल का है. जहां एक व्यक्ति को इलाज के नाम पर एक दिन का एक लाख का बिल थमा दिया गया. जेएमएम विधायक सीता सोरेन ने ट्वीट कर सीएम हेमंत सोरेन और स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता को मामले से अवगत कराया और कोरोना से इलाज की दर तय करने की मांग की. जिसके बाद सीएम हेमंत ने मामले को संज्ञान में लेते हुए स्वास्थ्य मंत्री को आवश्यक निर्देश दिए.
विधायक सीता सोरेन ने किया ट्वीट इसे भी पढ़ें-विधायक सीता सोरेन ने अपनी ही सरकार पर उठाए सवाल, कहा-जनसमस्याएं कम नहीं हो रहीं
जेएमएम विधायक सीता सोरेन ने किया ट्वीट
राजधानी के एक निजी अस्पताल ने आईसीयू में भर्ती एक मरीज को एक लाख का बिल थमा दिया. मामले को लेकर जेएमएम विधायक सीता सोरेन ट्वीट करते हुए कहा कि 'देख कर कोई भी दंग रह जाएगा. गरीब तो गरीब अमीर को भी हार्टअटैक आ जाए. प्राइवेट हॉस्पिटलों में एक दिन के इलाज का खर्च एक लाख लगा रह हैं. ऐसे में गरीब कहां से इलाज करा पाएगा.' सीता सोरेन में ट्वीट के जरिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता को मामले से जानकारी दी और निजी अस्पतालों पर लगाम लगाने और कोरोना से इलाज की दर तय करने की मांग की.
सीएम ने लिया संज्ञान
मामले को संज्ञान में लेते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता को जांच के आदेश दिए. इसके साथ ही ऐसी मनमानियों और गतिविधियों पर रोक लगाने की दिशा में कदम उठाने और कड़ी कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए.