झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लेह से 60 प्रवासी मजदूर आज पहुंचेंगे रांची, CM ने ट्वीट कर लद्दाख प्रशासन को दिया धन्यावाद

झारखंड एक और इतिहास का गवाह बनने जा रहा है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पहल से लद्दाख में फंसे 60 प्रवासी मजदूरों को विशेष विमान से रांची लाया जा रहा है. इसके लिए सीएम ने वहां के प्रशासन और विमान की टीम को धन्यवाद दिया है.

CM ने ट्वीट कर लद्दाख प्रशासन को दिया धन्यावाद
CM hemant soren thanked Ladakh administration and flight team through twitter

By

Published : May 29, 2020, 11:40 AM IST

Updated : May 29, 2020, 11:49 AM IST

रांची: झारखंड में प्रवासी मजदूरों की घर वापसी जारी है. इसी कड़ी में आज लेह से 60 प्रवासी मजदूर विमान से रांची पहुंचेगे. इसे लेकर सीएम हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर लद्दाख डीसी सहित कई अधिकारियों के धन्यावाद दिया.

देखें पूरी खबर

60 प्रवासी मजदूर विमान से पहुचेंगे रांची

दूसरे राज्यों में फंसे प्रवासी मजदूरोंको लाने के लिए झारखंड की हेमंत सरकार दिन-रात जुटी हुई है. इसी कड़ी में आज झारखंड एक और इतिहास का गवाह बनने जा रहा है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पहल से लद्दाख के बटालिक स्थित लेह के गोरगोदोह गांव में फंसे 60 प्रवासी श्रमिकों को विशेष विमान से रांची लाया जा रहा है.

सरकार प्रवासी मजदूरों को सुरक्षित घर वापस लाने के लिए प्रतिबद्ध

सीएम ने ट्वीट कर कहा कि हम अपने प्रवासी मजदूरों को सुरक्षित घर वापस लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं. हमारी सरकार 60 श्रमिकों को विमान से वापस रांची ला रही है जो बटालिक, कारगिल और लेह में फंसे हुए थे. इसे लेकर सीएम हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर लद्दाख के डीसी, डीजी बीआरओ और लोकल बीआरओ अधिकारी, स्पाइस जेट और इंडिगो 6ई की टीम को धन्यवाद दिया है.

बता दें कि स्पाइस जेट का विमान आज 12 बजे लेह से दिल्ली के लिए उड़ान भरेगा. यह विमान 2 बजे दिल्ली पहुंचेगा और शाम को 6 बजे इंडिगो की एक फ्लाइट दिल्ली से रांची के लिए उड़ान भरेगी जो शाम 8 बजे रांची पहुंचेगी. संभव है कि मजदूरों के स्वागत के लिए खुद मुख्यमंत्री भी एयरपोर्ट पहुंचंगे.

Last Updated : May 29, 2020, 11:49 AM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details