रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शनिवार को मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का पहला चरण सफल रहा. इस दौरान उन्होंने कहा कि आप कहीं भी जाएंगे आपको विकास दिख जाएंगे.
सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्य में अस्थिरता की कोई बात नहीं है, यहां पर आर्टिफिशियल बवंडर है. उन्होंने कहा कि यह पहला राज्य है जहां का मुख्यमंत्री, राज्यपाल और चुनाव आयोग से पूछ रहा है कि मुझे क्या सजा दी गयी है (CM Hemant Soren targets Governor). अगर मैं मुजरिम हूं तो सजा सुना दी जाए. यह जवाबदेही किसकी है. अगर गुनहगार हूं और इतने दिन तक सजा नहीं दी रही है तो मैं किस हैसियत से पद पर हूं.
उन्होंने कहा कि विपक्ष भटकती हुई आत्मा है. सरकार को घेरने का इनके पास कोई मुद्दा नहीं है. संवैधानिक संस्थाओं की आड़ में साजिश चल रही है. विपक्ष की रोटी पकेगी नहीं बल्कि जल जाएगी. सीएम ने कहा कि कल तक बिहार में सरकार थी तबतक सब अच्छा था. लेकिन नीतीश जी के निकलते ही विकास योजनाओं में रुकावट आने लगी. उन्होंने कहा कि केंद्र पर झारखंड का 1.36 लाख करोड़ बकाया है. नोटबंदी कर लोगों को भीख मांगने की स्थिति में ला दिया गया.