रांची: कोरोना संक्रमण के बाद गंभीर हालत में चेन्नई के एमजीएम अस्पताल में शिफ्ट किए गए झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो की खैरियत सभी जानना चाहते हैं. एमजीएम अस्पताल में पिछले दिनों उनका लंग्स ट्रांसप्लांट हो चुका है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उनका हाल पूछा. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बताया कि इस दौरान शिक्षा मंत्री ने इशारों इशारों में जवाब दिया.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 'टाइगर' से की इशारों में बात, कहा - ईश्वर सब ठीक करेंगे - सीएम हेमंत से शिक्षा मंत्री से की बात
झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो का इलाज चेन्नई के एमजीएम अस्पताल में चल रहा है. इसको लेकर सोमवार को सीएम हेमंत सोरेन ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उनका हालचाल जाना. इस दौरान शिक्षा मंत्री यानी टाइगर ने इशारों में अपनी खैरियत बताई.
इसे भी पढ़ें: झारखंड में दिखेगा भारत बंद का असर, कांग्रेस ने किसान आंदोलन का किया समर्थन
डुमरी विधानसभा क्षेत्र में 'टाइगर दा' के नाम से चर्चित मंत्री जगरनाथ महतो की हालत में समय के साथ सुधार हो रहा है. मुख्यमंत्री ने उम्मीद जताई है कि ईश्वर की कृपा होगी तो वह जल्द ही झारखंड लौटेंगे. आपको बता दें कि 28 सितंबर को शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने ट्वीट कर बताया था कि वह कोरोना से संक्रमित हो गए हैं. उन्होंने अपने संपर्क में आए लोगों से जांच कराने की भी अपील की थी. इसके बाद वह खुद रिम्स अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती हुए थे, लेकिन कुछ दिन बाद ही उन्हें मेडिका अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था. समय के साथ उनके फेफड़े की हालत दिन ब दिन खराब होती जा रही थी. कुछ दिन बाद ऐसी नौबत आ गई थी कि उन्हें ECMO सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया था. हालत बिगड़ने पर उन्हें एयर एंबुलेंस से चेन्नई के एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जगरनाथ महतो जल्दी ठीक हो जाएं, इसको लेकर दुआओं का दौर जारी है.