रांचीः झारखंड में राजनीतिक कड़वाहट के बीच सीएम हेमंत सोरेन ने हैदराबाद से लोगों को स्वीट संदेश दिया है. मां रूपी सोरेन के इलाज के लिए बीते दिनों हैदराबाद आए मुख्यमंत्री ने सोमवार को यहां एक अस्पताल में इलाजरत मुख्य विपक्षी दल भाजपा के नेता और रांची सांसद संजय सेठ से भी मुलाकात की. सीएम हेमंत सोरेन ने रांची सांसद को गले लगाया और उनके जल्द स्वस्थ होने के लिए शुभकामना दी. उन्हें प्रोत्साहित भी किया.
ये भी पढ़ें-ईटीवी भारत की खबर पर सीएम हेमंत सोरेन ने लिया संज्ञान, विदेश मंत्री से श्रमिकों को वापस लाने का आग्रह
बता दें कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोमवार को हैदराबाद में Asian Institute Of Gastroenterology (AIG) में इलाजरत रांची के सांसद संजय सेठ से मुलाकात की और मुख्यमंत्री ने सांसद संजय सेठ के स्वास्थ्य की जानकारी ली और कुशल क्षेम जाना. मुख्यमंत्री ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की. जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री की मां रूपी सोरेन का भी इलाज इन दिनों हैदराबाद के इसी अस्पताल में चल रहा है. उन्हें यहां के एआईजी (एशियन इंस्टिट्यूट ऑफ गैस्ट्रोएंटरालॉजी) अस्पताल में ही भर्ती कराया गया है. इससे पहले उन्हें 20 अप्रैल रांची के हिल व्यू अस्पताल से बेहतर इलाज के लिए यहां लाया गया था. जहां प्रख्यात डॉक्टर नागेश्वर रेड्डी उनका इलाज कर रहे हैं.
झारखंड में जारी है आरोप-प्रत्यारोपः इधर झारखंड में राजनीतिक हलचल तेज है. झारखंड में मुख्य विपक्षी दल भाजपा खनन पट्टा आवंटन मामले को लेकर सीएम हेमंत सोरेन पर हमलावर है. पार्टी इस मामले में सीएम पर पद के दुरुपयोग का आरोप लगा रही है. पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास की शिकायत के बाद निर्वाचन आयोग ने इस मामले में रिपोर्ट मांगा है. वहीं जेएमएम भी भाजपा नेताओं पर पलटवार कर रही है.
जेएमएम पत्थर खदान लीज मामले में किसी गड़बड़ी से इंकार कर रही है. वहीं भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास पर उल्टे भ्रष्टाचार के आरोप लगा रही है. दोनों दलों के नेता एक-दूसरे पर निजी हमलों से भी बाज नहीं आ रहे हैं. इस बीच विपक्षी दल भाजपा के नेता से हैदराबाद के अस्पताल में सीएम की मुलाकात को राजनीतिक गलियारे में अच्छा संदेश माना जा रहा है.