झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सीएम हेमंत सोरेन ने कसा तंज, सरकार की उपलब्धि पर विरोधियों को हो रहा है पेट में दर्द - Jharkhand Ministry

सीएम हेमंत सोरेन ने राज्य कैबिनेट के द्वारा पुलिसकर्मियों के लिए क्षतिपूर्ति अवकाश सहित अन्य प्रस्तावों की दी गई स्वीकृति पर खुशी जताते हुए विरोधियों पर जमकर निशाना साधा है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 24, 2022, 8:56 PM IST

Updated : Aug 24, 2022, 9:03 PM IST

रांचीः सीएम हेमंत सोरेन ने राज्य कैबिनेट के द्वारा पुलिसकर्मियों के लिए क्षतिपूर्ति अवकाश सहित अन्य प्रस्तावों की दी गई स्वीकृति पर खुशी जताते हुए विरोधियों पर जमकर निशाना साधा है(CM Hemant Soren statement on opponents). झारखंड मंत्रालय में मीडियाकर्मियों से बात करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जहां अपनी सरकार की उपलब्धि गिनाते नजर आए वहीं विरोधी दल पर तंज कसते हुए नजर आए.

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार की उपलब्धि विरोधी को पच नहीं रहा है और उनके पेट में दर्द हो रहा है. यह सरकार जनता की सरकार है और यही वजह है कि पुलिसकर्मियों की मांग हो या ओल्ड पेंशन के कर्मचारियों की मांग सरकार ने पूरा करने की कोशिश की है. आंगनबाड़ी सेविका सहायिका और पारा शिक्षकों की मांग को भी सरकार ने पूरा कर लंबे समय से चल रहे आंदोलन को समाप्त कराने का काम किया है. सरकार की स्पष्ट सोच है कि राज्य के हर नागरिक के चेहरे पर मुस्कान हो. इस राज्य के हर कर्मचारी के चेहरे पर खुशी हो. इस राज्य के हर वर्ग को न्याय मिले आखिर सरकार उन्हीं के लिए बनी है.

हेमंत सोरेन, मुख्यमंत्री

20 वर्षों में राज्य को लोगों ने बनाया है चारागाहःसीएम हेमंत सोरेन ने विरोधियों पर निशाना साधते हुए कहा कि 20 वर्षों में राज्य को लोगों ने चारागाह बना दिया था. आज जब राज्य की दिशा मजबूत हो रही है, वहीं दशा भी सुरक्षित हो रही है. आज यहां के आदिवासी, दलित, पिछड़े वर्ग के युवक युवतियां विदेशों में शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं लेकिन कुछ लोगों को ये बात रास नहीं आ रही है. उनके पेट में दर्द हो रहा है. आज देश का आम नागरिक किस तरह परेशान है वह सामने है. हर वक्त सिर्फ राजनीतिक बिसात, राजनीतिक षडयंत्र लगता है कुछ लोगों की आदत सी बनी हुई है.

Last Updated : Aug 24, 2022, 9:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details