रांची: सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्य सरकार चरणबद्ध तरीके से धीरे-धीरे इस बंदी को गति देने के लिए बेहतर और कारगर उपाय कर रही है. उन्होंने कहा कि शुरुआत में ग्रामीण क्षेत्रों में छूट दी गई. उसके अलावा इंडस्ट्रियल एक्टिविटी भी बढ़ाई गई है. उसमें कुछ शर्तों के साथ खोलने का निर्देश दिया गया है. लगभग 30-33% के लोगों की कार्यक्षमता के हिसाब से लोग वहां काम करें, ऐसा राज्य सरकार ने निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि इस तरीके से हालात को भी ध्यान में रखते हुए और राज्य को गति देने की दिशा में दोनों पहलू पर लोग काम कर रहे हैं.
लॉकडाउन पर बोले सीएम हेमंत सोरेन, गतिविधियां बढ़ाने के लिए सरकार उठा रही कदम - Lockdown 4.0 in Jharkhand
प्रदेश के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्य सरकार चरणबद्ध तरीके से धीरे-धीरे इस बंदी को गति देने के लिए बेहतर और कारगर उपाय कर रही है. कई जगहों पर छूट दी गई है. उसमें कुछ शर्तों के साथ खोलने का निर्देश दिया गया है.
ये भी पढ़ें: सुरक्षाबलों ने पुलवामा जैसी साजिश को किया नाकाम, 40 किलो विस्फोटक लेकर चले थे आतंकी
प्रोजेक्ट बिल्डिंग के बाहर पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि धीरे-धीरे अभी और निर्णय लेने हैं. वहीं, एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि आने वाले समय में राज्य को बेहतर दिशा में ले जाने के लिए कड़े निर्णय लेंने होंगे. वहीं, मजदूरों के हवाई जहाज से लौटने को लेकर हो रही बयानबाजी के बीच उन्होंने कहा कि अभी सरकार का ध्यान लोगों को कोरोना संक्रमण से बाहर लाने पर है. सीएम ने कहा कि अभी और हवाई जहाज आएंगे और उसमें भी मजदूर आएंगे.