रांची:झारखंड में अब रोड और उसपर बनने वाले ब्रिज का टेंडर एक साथ निकलेगा. मुख्यमंत्री का मानना है कि अलग-अलग टेंडर होने से निर्माण कार्य में देरी के साथ-साथ बाधाएं उत्पन्न होती हैं. इसलिए अब नयी कार्य योजना बनाकर इस दिशा में काम किया जाएगा. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पथ निर्माण विभाग की समीक्षा के दौरान इस बाबत निर्देश दिया है.
पदाधिकारियों को दिए निर्देश
समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने निर्माणाधीन सड़कों के कार्य में तेजी लाने का निर्देश विभागीय पदाधिकारियों को दिया. सीएम का मानना है कि जिस क्षेत्र में अच्छी सड़कें बनती हैं, उस क्षेत्र का विकास तेजी से होता है, आवागमन की सुविधा के साथ-साथ यह आर्थिक विकास का मार्ग खोलता है. उन्होंने क्षेत्र विशेष की जरूरत के अनुसार सड़कों का निर्माण कार्य कराने का निर्देश दिया. उन्होंने पदाधिकारियों को वैसी सभी सड़कें जिसका कार्य प्रगति पर है, उन सड़कों का प्रतिदिन वास्तविक रिपोर्ट प्राप्त करने के निमित्त मैकेनिज्म तैयार करने को कहा है, साथ ही सड़कों के कामकाज का प्रतिदिन मॉनिटरिंग हो यह सुनिश्चित करने को कहा है. सड़कों के निर्माण में क्वालिटी कंट्रोल से किसी तरह का समझौता नहीं किया जाएगा.
सीएम को दी गई कई जानकारी