झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

स्वास्थ्य सुविधा को लेकर एक्शन में सीएम हेमंत सोरेन, डॉक्टर और मेडिकल कॉलेज बना रही कंपनी पर कार्रवाई के आदेश - मेडिकल कॉलेज निर्माण में देरी

गुरुवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने स्वास्थ्य, शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग के कामों की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने कई डॉक्टर और मेडिकल कॉलेज बना रही कंपनी पर कार्रवाई के आदेश दिए हैं.

Review meeting of CM Hemant Soren
Review meeting of CM Hemant Soren

By

Published : Jul 20, 2023, 8:51 PM IST

Updated : Jul 20, 2023, 10:01 PM IST

देखें पूरी खबर

रांची:राज्य में स्वास्थ्य सुविधा बढ़ाने को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गुरुवार को पूरे एक्शन में दिखे. झारखंड मंत्रालय में स्वास्थ्य, चिकित्सा, शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने आला अधिकारियों को कई निर्देश दिए हैं. स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने जहां हाल के दिनों में सर्पदंश की बढ़ी घटना पर चिंता जताते हुए कहा कि जहां सर्पदंश से मौतें हुई हैं वहां के संबंधित चिकित्सकों को शो-कॉज जारी किया जाए.

बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने मेडिकल कॉलेजों के निर्माण में हो रही देरी पर नाराजगी जताते हुए कहा कि जो डेडलाइन तय किए गए हैं उसके अंदर सभी निर्माण कार्य पूरे होने चाहिए. इस दौरान पलामू और हजारीबाग मेडिकल कॉलेज तथा रिम्स में छात्रावास का निर्माण करा रही कंस्ट्रक्शन कंपनी को टर्मिनेट करने का भी निर्देश दिया.

सीएम हेमंत सोरेन का बयान
पंचायत स्तर पर दवा दुकान खोलने के लाइसेंस में तेजी लाने का निर्देश: पंचायत स्तर पर दवा दुकान खोलने के लिए लाइसेंस में तेजी लाने का निर्देश देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इस योजना के संचालन में पारा मेडिकल कर्मियों को भी जोड़ने की पहल की जाए. इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि पंचायत स्तर पर दवा दुकान के लिए अब तक राज्य भर में 24 सौ आवेदन मिल चुके हैं जिनमें से 663 आवेदनों को स्वीकृति दी जा चुकी है.

बैठक में आयुष्मान भारत के तहत मरीजों के इलाज में अस्पतालों द्वारा कोताही बरतने की आ रही शिकायत पर मुख्यमंत्री ने इसे गंभीरता से लेने का निर्देश अधिकारियों को दिया. उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत के तहत अस्पतालों के लंबित राशि का भुगतान जल्द से जल्द सुनिश्चित करें ताकि मरीजों के इलाज में अस्पताल कोताही नहीं बरते.

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता का बयान
स्वास्थ्य सुविधा बेहतर मिले इसके लिए हो रहे हैं प्रयास-स्वास्थ्य मंत्री: स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा है कि राज्य में लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिले इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं. समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने इस संबंध में कई निर्देश दिए हैं जिसके तहत चिकित्सकों की नियुक्ति में तेजी लाने के साथ-साथ विभाग में खाली पड़े पदों को भरने की दिशा में कदम उठाया जाएगा. प्रमंडलीय मुख्यालय में सभी सुविधाओं से युक्त हेल्थ केयर सर्विसेज की व्यवस्था होगी. जिसकी शुरुआत दुमका से 320 बेड की क्षमता वाले अस्पताल में विशेषज्ञ चिकित्सकों के साथ होगी. समीक्षा बैठक के दौरान राज्य में स्ट्रांग हेल्थ सर्किट बनाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया गया है.
Last Updated : Jul 20, 2023, 10:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details