रांची:राज्य में स्वास्थ्य सुविधा बढ़ाने को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गुरुवार को पूरे एक्शन में दिखे. झारखंड मंत्रालय में स्वास्थ्य, चिकित्सा, शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने आला अधिकारियों को कई निर्देश दिए हैं. स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने जहां हाल के दिनों में सर्पदंश की बढ़ी घटना पर चिंता जताते हुए कहा कि जहां सर्पदंश से मौतें हुई हैं वहां के संबंधित चिकित्सकों को शो-कॉज जारी किया जाए.
स्वास्थ्य सुविधा को लेकर एक्शन में सीएम हेमंत सोरेन, डॉक्टर और मेडिकल कॉलेज बना रही कंपनी पर कार्रवाई के आदेश - मेडिकल कॉलेज निर्माण में देरी
गुरुवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने स्वास्थ्य, शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग के कामों की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने कई डॉक्टर और मेडिकल कॉलेज बना रही कंपनी पर कार्रवाई के आदेश दिए हैं.
बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने मेडिकल कॉलेजों के निर्माण में हो रही देरी पर नाराजगी जताते हुए कहा कि जो डेडलाइन तय किए गए हैं उसके अंदर सभी निर्माण कार्य पूरे होने चाहिए. इस दौरान पलामू और हजारीबाग मेडिकल कॉलेज तथा रिम्स में छात्रावास का निर्माण करा रही कंस्ट्रक्शन कंपनी को टर्मिनेट करने का भी निर्देश दिया.
बैठक में आयुष्मान भारत के तहत मरीजों के इलाज में अस्पतालों द्वारा कोताही बरतने की आ रही शिकायत पर मुख्यमंत्री ने इसे गंभीरता से लेने का निर्देश अधिकारियों को दिया. उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत के तहत अस्पतालों के लंबित राशि का भुगतान जल्द से जल्द सुनिश्चित करें ताकि मरीजों के इलाज में अस्पताल कोताही नहीं बरते.