रांची: मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने कहा कि अगले आदेश तक डिस्ट्रिक्ट मिनरल फंड के तहत नई योजना प्रारंभ नहीं करें. पहले से चली आ रही योजनाएं पर काम होता रहेगा. उन्होंने कहा कि लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने में सबसे अधिक खर्च हुआ है. संक्रमण काल में फंड के 30 प्रतिशत राशि लोगों को राहत पहुंचाने में व्यय की गई है.
योजनाओं की समीक्षा कर तैयार की जाए पूरी रिपोर्ट
साथ ही मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने कहा कि जिलों में चल रही योजनाओं एवं प्रस्तावित योजनाओं की समीक्षा कर पूरी रिपोर्ट तैयार की जाए, जिससे फंड का सही उपयोग कर अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित किया जा सके. मुख्यमंत्री डिस्ट्रिक्ट मिनरल फंड की भौतिक/उपलब्धि की समीक्षा और डीएमफटी की राशि को पीएम गरीब कल्याण योजना के लिए ऑन टाइम रिलैक्सेशन के प्रस्ताव पर खान एवं भूतत्व विभाग की तरफ से प्रस्तुत प्रस्ताव की समीक्षा के क्रम में अधिकारियों को निर्देश दिए.
रांची: सीएम ने की डीएमएफटी फंड की समीक्षा, सिदो कान्हू के वंशजों ने की मुलाकात - रांची में सीएम ने की डीएमएफटी फंड की समीक्षा
रांची में सीएम ने डीएमएफटी फंड की समीक्षा की है. जहां सीएम सोरेन ने कहा कि अगले आदेश तक डिस्ट्रिक्ट मिनरल फंड के तहत कोई नई योजना की शुरुआत नहीं की जाएगी. इसी के साथ काम की जा रही योजनाओं एवं प्रस्तावित योजनाओं की समीक्षा की पूरी रिपोर्ट तैयार किए जाने की बात कही है. बता दें कि सीएम से शहीद सिदो कान्हो के वंशजों ने भी मुलाकात की.
इसे भी पढे़ं-झारखंड में 2 माह के अंदर 50% लोग बेरोजगार, सरकारी विभागों में 70 हजार पद खाली
सीएम से मिले शहीद सिदो कान्हू के वंशज
इससे पहले शुक्रवार को सीएम से शहीद सिदो कान्हो के वंशजों ने मुलाकात की. मुख्यमंत्री से सिदो कान्हो के वंशजों ने स्वर्गीय रामेश्वर मुर्मू की मौत की सीबीआई जांच हेतु आग्रह किया. मुख्यमंत्री को वंशजों ने अवगत कराया कि यह सुनियोजित हत्या है. मुख्यमंत्री ने कहा कि घटना दुखद है. राज्य सरकार उनकी मांग पर विचार करेगी. इस मौके पर राजमहल सांसद विजय हांसदा, झामुमो नेता पंकज मिश्रा, सिदो कान्हो के वंशज रूपचंद मुर्मू, मंडल मुर्मू, राजाराम मरांडी मौजद रहे.