झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोरोना को लेकर सीएम हेमंत सोरेन ने की समीक्षा, कहा- 21 दिन नहीं, दो माह का बैकअप लेकर करें काम - रांची में कोरोना

कोरोना को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. जिसमें कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई. सीएम ने अधिकारियों को कई जिम्मेवारी भी सौंपी. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जरुरतमंदों की सहायता के लिए सभी सामान उपलब्ध कराए जाए.

CM Hemant Soren review meeting regarding Corona
कोरोना को लेकर सीएम हेमंत ने की समीक्षा

By

Published : Mar 25, 2020, 11:57 PM IST

रांची: झारखंड में कोरोना वायरस को लेकर उठाये जा रहे कदमों की मुख्यमंत्री ने समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य में जहां कहीं भी होम कोरोंटाइन हो रहा है, उसे तत्काल बंद कर दिया जाए. वैसे लोग सरकार के कोरोंटाइन में रहेंगे, साथ ही उन्होंने राज्य में होने वाली मृत्यु की भी जानकारी अधिकारियों को जुटाने को कहा है.

देखें पूरी खबर

मुख्यमंत्री ने प्रदेश में होने वाली मौत के कारणों की पूरी जानकारी जुटाने को कहा है. सीएम ने सीधे तौर पर अधिकारियों को कहा कि सभी 21 दिन का नहीं 2 माह का बैकअप लेकर काम करें. उन्होंने कहा कि थर्मल गन, जांच मशीन, मास्क, टेस्ट किट, पीसीआर मशीन, पीपीए ड्रेस, ग्लब्स जैसे जरूरी चीजों की कमी नहीं होनी चाहिए, यह सभी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हो.

अधिकारियों को कार्य की जिम्मेवारी सौंपें

मुख्यमंत्री ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान विभागों में कार्य नहीं हो रहा है, ऐसे में अधिकारियों को कार्य की जिम्मेवारी दें. उन्होंने कहा कि एक संरचना तैयार की जाए और नोडल अफसर नियुक्त किए जाए. जिन्हें राज्य के बाहर फंसे लोगों को मदद पहुंचाने, जरूरतमंदों को राशन और जरूरी सामान उपलब्ध कराने हेतु कार्य सौंपा जाए. उन्होंने कहा कि राज्यवासियों का पूरा ध्यान रखना सरकार की प्राथमिकता में है.

बाहर से आए लोगों की निगरानी रखें, बाहर फंसे लोगों की मदद करें

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में बाहर से आने वाले लोगों की कड़ी निगरानी की जाए, उनके कोरोंटाइन को प्राथमिकता दें, साथ ही राज्य के बाहर फंसे झारखंड के लोगों की मदद करें. इसके लिए विभिन्न राज्यों के कंट्रोल रूम का नंबर फंसे हुए लोगों को उपलब्ध कराएं. झारखंड में संचालित कंट्रोल रूम का नंबर पूरे देश में प्रसारित करें, ताकि फंसे लोगों को मदद पहुंचायी जा सके. उन्होंने कहा कि देश के राज्यों के फूड सप्लाई डिपार्टमेंट से भी संपर्क स्थापित कर फंसे हुए लोगों को खाद्यान्न उपलब्ध कराने की व्यवस्था करें, इस कार्य में स्वंयसेवी संस्थाओं की भी मदद लें.

इसे भी पढ़ें:-रांची: लॉकडाउन में मस्ती पड़ी भारी, सैनिटाइजर लगाकर पुलिस ने नशेड़ियों को धोया

छोटे मालवाहक विमान की व्यवस्था करें

सीएम ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान अन्य राज्यों से जरूरी मशीन, दवा और अन्य जरूरी वस्तुओं को लाने में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है, ऐसी स्थिति में एक छोटे मालवाहक विमान की व्यवस्था करें, ताकि जरूरी सामान झारखंड समय पर आ सके.

सरकार ने उठाये हैं ये कदम

फिलहाल प्रदेश में कोरोना वायरस के संबंध में जानकारी उपलब्ध कराने के लिए तीन राज्यस्तरीय कंट्रोल कार्य कर रहे हैं. अभी तक 93 व्यक्ति की जांच की गई. सभी निगेटिव मिले. मुख्यमंत्री ने राज्यवार और जिलावार कार्य अधिकारियों को सौंपने का निर्देश दिया, साथ ही मुख्यमंत्री ने झारखंड में पदस्थापित अन्य राज्य के आईएएस अधिकारियों से फंसे लोगों की मदद अपने स्तर से करने का अनुरोध किया.

समीक्षा बैठक में मुख्य सचिव डीके तिवारी, अपर मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह, प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का, प्रधान सचिव अविनाश कुमार, प्रधान सचिव नितिन मदन कुलकर्णी, पुलिस महानिदेशक एमवी राव, विशेष सचिव रमाकांत सिंह, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपालजी तिवारी, निदेशक सूचना एवं जनसंपर्क विभाग राजीव लोचन बख्शी, मुख्यमंत्री के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद और अन्य उपस्थित रहे. मुख्यमंत्री सूचना भवन में वरीय अधिकारियों के साथ लॉकडाउन के तीसरे दिन कार्यों की समीक्षा कर रहे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details