झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में होगा राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को सीएम भूपेश ने भेजा निमंत्रण

राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव 2021 (National Tribal Dance Festival 2021) का आयोजन छत्तीसगढ़ में हो रहा है. इस महोत्सव में शामिल होने के लिए झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) को छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने निमंत्रण भेजा है.

By

Published : Oct 13, 2021, 4:46 PM IST

National Tribal Dance Festival 2021
National Tribal Dance Festival 2021

रांची:छत्तीसगढ़ में 28 अक्टूबर से 1 नवंबर तक राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव 2021 (National Tribal Dance Festival 2021) का आयोजन होने जा रहा है. इस महोत्सव को यादगार बनाने की तैयारी शुरू हो चुकी है. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) को महोत्सव में शामिल होने के लिए निमंत्रण भेजा है.

ये भी पढ़ें-राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव का आगाज, छत्तीसगढ़ के रायपुर में आदिवासी संस्कृति की दिखेगी झलक

छत्तीसगढ़ के विधायक सह संसदीय सचिव विनोद चंद्राकर (MLA Vinod Chandrakar) ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलकर निमंत्रण पत्र सौंपा. उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में देश और विश्व की सबसे प्राचीन आदिम सभ्यताएं आज भी जीवित हैं. इन सभ्यताओं के संरक्षण और उनके मूल स्वरूप को अक्षुण्ण बनाए रखने की दिशा में छत्तीसगढ़ सरकार कार्य कर रही है.

सीएम हेमंत सोरेन के साथ छत्तीसगढ़ के विधायक विनोद चंद्राकर

आदिवासी संस्कृति, लोक नृत्य, लोक संगीत और लोक कलाओं को भी बढ़ावा दिया जा रहा है. इसी कड़ी में आगामी 28 अक्टूबर से 1 नवंबर 2021 तक छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा "राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव 2021" (National Tribal Dance Festival 2021) का आयोजन किया जा रहा है. इस महोत्सव में झारखंड सहित देश के विभिन्न राज्यों से पहुंचे आदिवासी लोक गीत-संगीत और नृत्य क्षेत्र के कलाकार प्रस्तुति पेश करेंगे. छत्तीसगढ़ सरकार के प्रतिनिधि ने हेमंत सोरेन को छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध आदिवासी लोक शिल्प बस्तर आर्ट से बनी स्मृति चिन्ह भेंट की.

सीएम हेमंत सोरेन के साथ छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधिमंडल

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने विनोद चंद्राकर (MLA Vinod Chandrakar) को धन्यवाद दिया. उन्होंने महोत्सव के सफल आयोजन के लिए छत्तीसगढ़ सरकार को अग्रिम शुभकामनाएं दी. मौके पर मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का, राज्य प्रशासनिक सेवा छत्तीसगढ़ के अधिकारी राकेश कुमार गोलछा भी मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details