झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

इन्वेस्टर समिट की सफलता से गदगद सीएम हेमंत सोरेन, कहा- झारखंड अंधकार से उजाले की ओर चल पड़ा है - Ten thousand crore investment in Jharkhand

झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने दिल्ली में झारखंड औद्योगिक एवं निवेश प्रोत्साहन नीति को लॉन्च किया. दिल्ली में आयोजित दो दिवसीय इन्वेस्टर्स मीट से सरकार और अलग-अलग कंपनियों के बीच 10 हजार करोड़ के निवेश का एमओयू हुआ है.

CM Hemant Soren reaction on Investors Meet
सीएम हेमंत सोरेन

By

Published : Aug 28, 2021, 5:16 PM IST

नई दिल्ली: दो दिवसीय इन्वेस्टर्स समिट का दिल्ली में समापन हो गया. इस दौरान झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंड औद्योगिक एवं निवेश प्रोत्साहन नीति 2021 का लोकार्पण किया. सीएम हेमंत ने कहा कि उद्योग बढ़ाने के लिए हमें सुझाव मिले थे और उसी के मद्देनजर आज अपग्रेडेड इंडस्ट्रियल पॉलिसी तैयार हुई है.



सीएम हेमंत ने कहा कि झारखंड में पहले से ही बहुत लिमिटेड लोगों के साथ काम चलाऊ व्यवस्था बनाए रखी गई थी. हमारी सरकार व्यवस्था सुधार में लगी है. झारखंड के लोग जो सरकार और उद्योग को टक टकी लगाकर देखते हैं. उनके सपनों को अब हमें पूरा करना है. हमारे झारखंड में पर्यटन एवं शिक्षा क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं. ऑटोमोबाइल, फूड प्रोसेसिंग, फार्मा आदि क्षेत्रों में भी हम काम कर रहे हैं. रिन्यूएबल एनर्जी में भी हम बड़ा प्रोजेक्ट लेकर आ रहे हैं. हमारे राज्य में देश का सबसे बड़ा फ्लोटिंग सोलर प्लांट स्थापित होने जा रहा है जो बड़े पैमाने पर बिजली उत्पादन करेगा.

सीएम हेमंत सोरेन

ये भी पढ़ें-इन्वेस्टर समिट: टाटा, डालमिया समेत कई कंपनियां झारखंड में करेंगी अरबों का निवेश, डेढ़ लाख से अधिक लोगों को मिलेगा रोजगार


बड़ी-बड़ी कंपनियां झारखंड में जल्द 10,000 करोड़ का निवेश करेंगी. इससे 20,000 युवाओं को प्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा जबकि डेढ़ लाख अप्रत्यक्ष रोजगार मिलेगे. डालमिया भारत कंपनी ने झारखंड सरकार के साथ बोकारो में नई सीमेंट ग्राइंडिंग यूनिट स्थापित करने के अलावा सोलर पावर प्लांट और सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट इकाई पर करीब 758 करोड़ रुपया के निवेश के लिए एमओयू पर आज हस्ताक्षर किया. टाटा स्टील ने आने वाले समय में 3000 करोड़ के निवेश का इरादा जताते हुए झारखंड सरकार को इंटेंट टू इन्वेस्ट सौंपा है.

झारखंड में स्थापित 540 मेगावाट बिजली उत्पादन करने वाली आधुनिक पावर लिमिटेड ने भी अपने प्लांट के पास ही 300 एकड़ में आधुनिक औद्योगिक पार्क में 1,900 करोड़ निवेश करने के लिए एमओयू पर आज हस्ताक्षर किया. झारखंड सरकार के साथ स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने 4,000 करोड़ रुपये पेलेट प्लांट में निवेश करने के लिए आज इंटेंट टू इन्वेस्ट सौंपा है. प्रेम रबड़ वर्क झारखंड में 50 करोड़ धनबाद के निरसा लेदर पार्क में निवेश करेगी.

ये भी पढ़ें-इन्वेस्टर समिट में हजारों करोड़ रुपये निवेश का एमओयू, जानिए किस कंपनी का क्या है प्लान

झारखंड की उद्योग सचिव पूजा सिंघल ने कहा कि झारखंड सरकार ने निवेशकों को आमंत्रित करने के लिए विभिन्न क्षेत्रों में सिंगल विंडो क्लीयरेंस पॉलिसी तैयार कर ली है. उद्योग स्थापित करने के लिए सरकार के पास 1,000 एकड़ जमीन का लैंड बैंक है. पूजा सिंघल ने निवेशकों को इथेनॉल पॉलिसी, रोड कनेक्टिविटी, इलेक्ट्रिकल वेहिकिल्स पॉलिसी, आदित्यपुर क्लस्टर, जेआईआईपी के बारे में प्रेजेंटेशन के माध्यम से बताया. उन्होंने कहा कि झारखंड को सोलर पार्क, ऑटो हब, इलेक्ट्रॉनिक निर्माण का हब बनाने के लिए सरकार सभी निवेशकों का आमंत्रित कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details