रांची: भारत और चीन के बीच शुरू हुए विवाद के बीच केंद्र सरकार ने चाइनीज एप पर प्रतिबंध लगाने को लेकर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि अगर उन एप का प्रभाव सही मायने में गलत है तो इस पर पहले ही प्रतिबंध लग जाना चाहिए था. उन्होंने कहा कि अब केंद्र सरकार ने निर्णय लिया है तो कुछ सोच कर ही लिया होगा, केंद्र सरकार ने इस तरह के निर्णय लेने में विलंब कर दिया है, उन सभी एप्लीकेशंस के मार्फत जितना संक्रमण फैलना था वह हो चुका है, अब आगे देखना है कि क्या होगा. उन्होंने कहा कि जिस तरह कोरोना वायरस का संक्रमण फैला उसी तरह चाइनीज एप्लीकेशन का संक्रमण भी फैल चुका है.
साहिबगंज में हुई व्यवसायी की हत्या के कारणों से जल्द उठेगा पर्दा
प्रोजेक्ट बिल्डिंग स्टेट सेक्रेटेरिएट में पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि साहिबगंज में हुई व्यवसायी की हत्या की जानकारी उन्हें मिली है. इसे लेकर उन्होंने डीजीपी को भी दिशा निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि बहुत जल्द हत्या के पीछे के मूल कारण का पता चल जाएगा. उन्होंने कहा कि यह एक जघन्य घटना है. हूल दिवस के संबंध में मुख्यमंत्री ने कहा कि भोगनाडीह में कई राज्यों से लोग वहां आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने आते हैं, वह कार्यक्रम झारखंड सरकार और आम लोगों के ओर से भी आयोजित किया जाता है, इस बार संक्रमण को ध्यान में रखकर कई चीजों पर पाबंदियां हैं, इसी वजह से राज्य सरकार की ओर से आयोजित होने वाला कार्यक्रम स्थगित करना पड़ा है, इसका खेद है, साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि अगले साल ये कार्यक्रम फिर आयोजित किया जाएगा.