रांची: उत्तर प्रदेश में पुलिस कस्टडी में गैंगस्टर अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की गोली मार कर हत्या कर दी गई. जब अतीक की हत्या की गई उस वक्त उसके साथ कई पुलिस वाले भी थे. इस हत्या पर झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि चीजों को मैनेज कर देश नहीं चलाया जा सकता है और मैनेज कर देश को विश्वगुरु नहीं बनाया जा सकता है. उन्होंने कहा कि इस हत्याकांड ने कई सवाल खड़े किए हैं.
ये भी पढ़ें:कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी की मांग, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को बर्खास्त करें पीएम मोदी
सोमवार को प्रोजेक्ट भवन में सीएम हेमंत सोरेन ने पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि अगर मैनेज करने से देश चलता तो और कुछ करने की जरूरत ही नहीं पड़ती. उन्होंने कहा कि मैंनेज कर के भारत को विश्व गुरू नहीं बनाया जा सकता है. उन्होंने अतीक अहमद की हत्या पर कहा कि कानून में हर गुनाह के लिए सजा है और अगर किसी की पुलिस कस्टडी में हत्या हो जाती है तो कई तरह के सवाल खड़े होते हैं.
गैंगस्टर अतीक अहमद और उसके भाई की 15 अप्रैल की रात उस वक्त हत्या कर दी गई जब पुलिस उन्हें मेडिकल चेकअप के लिए अस्पताल लेकर जा रही थी. अस्पताल के बाहर ही तीन शूटरों ने पुलिस के घेरे में ही अतीक और उसके भाई पर ताबड़तोड़ फायरिंग की, जिससे मौके पर ही दोनों की मौत हो गई. कहा जा रहा है कि तीनों शूटर मीडियाकर्मी के रूप में वहां पर पहुंचे थे. इस मामले में पुलिस ने तीनों शूटरों को गिरफ्तार कर लिया है. मामले में जांच के लिए न्यायिक आयोग का गठन कर दिया गया है, जो दो महीने में अपनी रिपोर्ट सौंपेगा.