झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांचीः सीएम हेमंत सोरेन ने पीटीआई के ब्यूरो चीफ रामानुजम को दी श्रद्धांजलि, जताया दुख - PTI Bureau Chief commits suicide in Ranchi

पीटीआई के ब्यूरो चीफ पीवी रामानुजम की मौत पर सीएम हेमंत सोरेन ने दुख व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी.सीएम ने कहा कि दुख की इस घड़ी में सभी लोग उनके परिवार के साथ हैं.

सीएम सोरेन ने रामानुजम को दी श्रद्धांजलि
सीएम सोरेन ने रामानुजम को दी श्रद्धांजलि

By

Published : Aug 14, 2020, 5:35 PM IST

रांचीः प्रदेश के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शुक्रवार को पीटीआई के ब्यूरो चीफ पीवी रामानुजम के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. सीएम ने कहा कि यह पीड़ादायक है. साथ ही वह व्यक्तिगत रूप से इस घटना की वजह से मर्माहत हैं. सीएम ने कहा कि रामानुजम ने पत्रकारिता के क्षेत्र में अलग पहचान बनाई थी. उन्होंने कहा कि जिस तरीके से निधन हुआ है यह बड़ा ही चिंता का विषय है.

सीएम हेमंत सोरेन ने पत्रकार रामानुजम को दी श्रद्धांजलि.

सीएम ने कहा कि यह काफी तकलीफ वाली खबर है. सीएम ने कहा कि दुख की इस घड़ी में सभी लोग उनके परिवार के साथ हैं. साथ ही ऐसी स्थिति में उनके परिवार के लिए जो भी होगा सामाजिक सहयोग किया जाएगा. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि होगा अगर घटना की बात होगी तो इसमें भी कोई दिक्कत नहीं है.

यह भी पढ़ेंःस्वतंत्रता दिवस को लेकर सीएम हेमंत सोरेन देंगे सौगात, रोजगार और विदेश में पढ़ाई को लेकर शुरू होंगी नई योजनाएं

सीएम ने कहा कि वह खुद भी जानना भी चाहते हैं कि आखिर क्या वजह रही. दरअसल गुरुवार की सुबह रामानुजम अपने आवासीय कार्यालय में फंदे से झूलते पाए गए. दावा किया गया है कि उन्होंने काम के दबाव में आकर आत्महत्या कर ली. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details