झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दुर्गा सोरेन की 54वीं जयंतीः पिता शिबू सोरेन संग सीएम हेमंत ने दी श्रद्धांजलि - श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

झामुमो के दिवंगत नेता दुर्गा सोरेन की जयंती (Durga Soren birth anniversary) मनाई जा रही है. इसको लेकर रांची में लोआडीह स्थित दुर्गा सोरेन चौक पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया है. जिसमें पिता शिबू सोरेन समेत मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और पत्नी सीता सोरेन ने शामिल होकर दुर्गा सोरेन की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि (tribute to Durga Soren) दी है.

CM Hemant Soren pays tribute on the birth anniversary of JMM leader Durga Soren
रांची

By

Published : Sep 10, 2022, 2:01 PM IST

Updated : Sep 10, 2022, 2:15 PM IST

रांचीः झारखंड मुक्ति मोर्चा के दिवंगत नेता दुर्गा सोरेन की 54वीं जयंती (Durga Soren birth anniversary) पार्टी द्वारा मनायी जा रही है. इसको लेकर राजधानी के लोआडीह स्थित दुर्गा सोरेन चौक पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. जिसमें पिता शिबू सोरेन, दिवंगत दुर्गा सोरेन की पत्नी सीता सोरेन समेत पार्टी के कार्यकर्ता शामिल हुए. इस श्रद्धांजलि सभा में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी पहुंचे और पिता संग अपने दिवंगत भाई दुर्गा सोरेन की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित (tribute to Durga Soren) की.

दुर्गा सोरेन की जयंती पर मुख्यमंत्री ने भाजपा पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी येन-केन प्रकारेण सरकार को गिराने का षड्यंत्र रच रही है. आगे उन्होंने भाजपा पर तंस कसते हुए कहा कि मेरी बात छोड़िये, 80-84 साल के दिशोम गुरु को भी फंसाने की कोशिशें हो रही हैं.

देखें पूरी खबर

झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन के सबसे बड़े पुत्र दुर्गा सोरेन दुमका जिला के जामा विधानसभा इलाके से दो बार विधायक चुने गए थे. 1995 और 2000 में वहां से चुनकर वो विधानसभा पहुंचे थे, जबकि 2005 में उन्हें बीजेपी के सुनील सोरेन ने हरा दिया था. दुर्गा सोरेन ने गोड्डा संसदीय क्षेत्र से लोकसभा चुनाव भी लड़ा था. लेकिन बीजेपी के उम्मीदवार और वहां के मौजूदा सांसद निशिकांत दुबे से उन्हें शिकस्त मिली थी. 21 मई 2009 को 40 वर्ष की अवस्था में उनकी मौत कथित तौर पर ब्रेन हेमरेज से हो गई थी. उनकी पत्नी सीता सोरेन फिलहाल जामा विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं.

रांची के लोआडीह स्थित दुर्गा सोरेन चौक के सुंदरीकरण की तैयारी रांची नगर निगम द्वारा की जा रही है. इस चौक को भव्य, आकर्षक बनाने का प्रयास किया जा रहा है. निगम इस काम पर एक करोड़ रुपये से भी अधिक (एक करोड़ 7 लाख 4 हजार 153 रुपये) खर्च किए जाने की उम्मीद कर रहा है. इसके लिए दूसरी बार टेंडर जारी कर दिया है. टेंडर लेने वाले को 270 दिनों में निर्धारित काम को पूरा करना होगा. यहां बता दें कि पिछले साल दुर्गा सोरेन की 53वीं जयंती के मौके पर मुख्यमंत्री की ओर से घोषणा की गयी थी कि 6 महीने के अंदर दुर्गा सोरेन चौक का सुंदरीकरण किया जाएगा.

Last Updated : Sep 10, 2022, 2:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details