रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा के पूर्व केंद्रीय महासचिव और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के बड़े भाई दुर्गा सोरेन की 14वीं पुण्यतिथि है. नामकुम स्थित दुर्गा सोरेन चौक पर रविवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, विधायक सीता सोरेन, खेल मंत्री हफीजुल हसन अंसारी, झामुमो के केंद्रीय महासचिव विनोद पांडेय, प्रदेश प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य सहित बड़ी संख्या में झामुमो कार्यकर्ताओं ने अपने नेता को श्रद्धांजलि अर्पित की.
इसे भी पढ़ें- Rajiv Gandhi Death Anniversary: कांग्रेस नेताओं ने अर्पित किए श्रद्धा सुमन, आधुनिक भारत के निर्माता थे राजीव गांधी- राजेश ठाकुर
दुर्गा सोरेन की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शामिल नेताओं ने पार्टी संगठन को मजबूत करने में दुर्गा सोरेन के योगदान को याद किया. उन्होंने कहा कि दुर्गा सोरेन के निधन से राज्य की राजनीति से एक उदयीमान सूर्य असमय अस्त हो गया. पार्टी नेताओं ने झारखंड आंदोलन में दुर्गा सोरेन के योगदान को याद करते हुए कहा कि आज दुर्गा सोरेन जीवित होते तो पार्टी संगठन और अधिक धारदार होता.
झारखंड में बनेगा शहीद स्मारक- मुख्यमंत्रीः अपने बड़े भाई और झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव रहे दुर्गा सोरेन को पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा और उनकी सरकार दें हमेशा अमर शहीदों और आंदोलनकारियों को सम्मान दिया है. अपने बड़े भाई के पुण्यतिथि पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार अमर शहीदों के सम्मान के लिए राज्य में जल्द ही भव्य शहीद स्मारक का निर्माण कराएगी. उन्होंने कहा कि जल्द इसकी कार्य योजना बनाकर मीडिया के माध्यम से इसे सार्वजनिक किया जाएगा.
2000 का नोट वापस लेना केंद्र का राजनीतिक फैसला- हेमंत सोरेनः एक सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि भ्रष्टाचार को समाप्त करने के नाम पर सरकार के लिए गए निर्णय और 2000 के नोट को प्रचलन से बाहर करने के फैसले में कोई तारतम्यता में नहीं दिखता है. मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछली बार नोटबंदी की वजह से देश से दो लाख से अधिक छोटे और मंझोले उद्योग या तो बंद हो गए या देश छोड़कर चले गए. देश में सबसे अधिक रोजगार देने वाला सेक्टर नोटबंदी के बाद तबाह हो गया.
2000 के नोट का जीवन इतना छोटा होना दुखद- सीएमः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि हर चीज की एक उम्र सीमा होती है पर 2000 के नोट की आयु इतनी छोटी यानी महज 6 साल की होगी इसका अंदाजा किसी को नहीं था. यह केंद्र सरकार का लिया गया एक राजनीतिक फैसला है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि इनको लगता है कि ऐसे निर्णय उसे वह अपना राजनीतिक वजूद बचा पाएंगे. लेकिन अब देश की जनता अच्छे तरीके से सब समझ और देख रही है और भारतीय जनता पार्टी को इसका कोई लाभ नहीं मिलने वाला है.
बाबूलाल मरांडी के बयान पर हेमंत सोरेन का पलटवारः संथाल में भाजपा नेता और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी के एनआरसी वाले बयान पर सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि हमारे राज्य के भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के पास कोई मुद्दा बचा नहीं है. इसलिए वो टि्वटर समेत अन्य मीडिया के माध्यम से ऐसे-ऐसे संदेश देते रहते हैं जिससे देश में एक भय का वातावरण बने. मुख्यमंत्री ने कहा कि ये वो लोग या समूह हैं जो देश के अंदर अमन-चैन और शांति के माहौल को बर्दाश्त नहीं कर सकते. मुख्यमंत्री ने सवालिया लहजे में कहा कि आज मणिपुर में क्या हो रहा है, असम में कुछ दिन पहले क्या हुआ था. मुख्यमंत्री ने कहा कि आने वाले दिनों में कर्नाटक जैसा माहौल देश भर में होगा.
घुसपैठ रोकना केंद्र का कामः मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्यों में दूसरे देशों से कौन घुसपैठ कर रहा है, यह देखना केंद्र सरकार और सीमा पर तैनात सुरक्षा बलों का काम है. मुख्यमंत्री ने सवालिया लहजे में कहा कि कौन घुसपैठ कर रहा है, कौन नहीं कर रहा है, ये राज्य सरकार का नहीं बल्कि केंद्र और गृहमंत्री का विषय है. देश के बॉर्डर पर कौन लोग हैं लेकिन सेनाओं की क्या दुर्दशा हुई है सब देख रहे हैं. सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि अब चाहे भाजपा लाख प्रयास कर ले, देश की जनता इनको समझ चुकी है. अब भाजपा को इससे कोई फायदा नहीं होने वाला है.