झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सीएम हेमंत सोरेन ने डॉ राजेंद्र प्रसाद को अर्पित की श्रद्धा सुमन, पुण्यतिथि पर शहीद अलबर्ट एक्का को किया नमन - रांची में डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंती

देश के प्रथम राष्ट्रपति भारत रत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंती मनाई जा रही है. वहीं झारखंड के वीर सपूत परमवीर चक्र विजेता शहीद अल्बर्ट एक्का की शहादत दिवस पूरा झारखंड उन्हें याद कर रहा है. इस मौके पर राज्यपाल रमेश बैस और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने श्रद्धा सुमन (CM paid tribute Dr Rajendra Prasad and Albert Ekka in Ranchi) अर्पित कर उन्हें नमन किया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Dec 3, 2022, 12:52 PM IST

रांची: 3 दिसंबर को देश के प्रथम राष्ट्रपति देशरत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंती पर उन्हें पूरा देश याद कर रहा है. झारखंड के वीर सपूत परमवीर अलबर्ट एक्का की शहादत दिवस पर पूरा झारखंड उन्हें नमन कर रहा है. इस अवसर पर राज्यपाल रमेश बैस और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दोनों को श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें याद किया (CM paid tribute Dr Rajendra Prasad and Albert Ekka in Ranchi).

यह भी पढ़ें:डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंती, राज्यपाल ने अर्पित किए श्रद्धा सुमन

राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने देश के प्रथम राष्ट्रपति भारत रत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद को उनकी जयंती दिवस (Birth anniversary of Dr Rajendra Prasad) के अवसर पर राजधानी रांची के डोरंडा स्थित राजेंद्र चौक पर उनकी प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर याद किया. इसके साथ ही परमवीर चक्र विजेता अमर शहीद अलबर्ट एक्का की पुण्यतिथि (Martyrdom Day of Albert Ekka) के मौके पर महात्मा गांधी मार्ग स्थित उनकी प्रतिमा पर भी पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया.

देखें पूरी खबर

इस अवसर पर राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने कहा कि आज देश के दो महान व्यक्तियों को स्मरण करने का दिन है. आज देश के प्रथम राष्ट्रपति भारत रत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंती और झारखंड के आदिवासी वीर सपूत शहीद अलबर्ट एक्का का शहादत का दिन है. मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसे महान विभूतियों की वजह से ही इतने बड़े गणतंत्र और लोकतांत्रिक देश में हम सभी लोग मान-सम्मान के साथ जी रहे हैं, हमें ऐसे महान विभूतियों पर गर्व है. देश के प्रथम राष्ट्रपति भारत रत्न डॉ. राजेंद्र प्रसाद की जयंती और झारखंड की माटी के वीर सपूत, महान योद्धा परमवीर चक्र विजेता वीर शहीद अलबर्ट एक्का के शहादत दिवस पर मैं उन्हें शत-शत नमन करता हूं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details