झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दिया निर्देश, निर्माणाधीन एनएच की लंबित परियोजनाओं का जल्द तैयार करें डीपीआर - cm hemant soren meeting on national highway

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में एनएचएआई राष्ट्रीय उच्च पथ की परियोजनाओं की समीक्षा हुई. सीएम ने निर्माणाधीन एनएच की लंबित परियोजनाओं का डीपीआर जल्द तैयार करने का निर्देश दिया है. बैठक में एनएचएआई के कामकाज की समीक्षा हुई.

cm hemant soren meeting on national highway
झारखंड के नेशनल हाइवे पर हेमंत सोरेन की बैठक

By

Published : Mar 27, 2021, 1:11 AM IST

रांची:मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में शुक्रवार को झारखंड मंत्रालय में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण(एनएचएआई) और राष्ट्रीय उच्च पथ की परियोजनाओं की समीक्षा हुई. मुख्यमंत्री के समक्ष सचिव पथ निर्माण विभाग के सुनील कुमार ने राज्य के राष्ट्रीय राजमार्गों के संबंध में प्रस्तुति दी. बैठक में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के पूर्ण परियोजनाओं, निर्माणाधीन परियोजनाओं और डीपीआर के अंतर्गत आने वाली योजनाओं की जानकारी दी गई.

यह भी पढ़ें:झारखंड के नेशनल हाइवे का हाल, 21 वर्षों में कैसे दोगुना हो गया राज्य में एनएच का दायरा, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने निर्देश दिया कि सभी निर्माणाधीन योजनाओं को निर्धारित अवधि में पूर्ण किया जाए और डीपीआर स्टेज में जो काम हैं उन्हें जल्द पूरा कर निविदा की प्रक्रिया को 6 महीने के अंदर पूर्ण किया जाए ताकि इन योजनाओं में कार्य प्रारंभ हो सके. एनएच की वैसे सड़कें जो पथ निर्माण विभाग के अधीन हैं उनकी मरम्मत एवं निर्माण कार्य शीघ्र पूरा करने का निर्देश मुख्यमंत्री ने पदाधिकारियों को दिया है. मुख्यमंत्री ने ज्यादा से ज्यादा डीपीआर तैयार कर स्वीकृति के लिए भारत सरकार को भेजे जाने का निर्देश भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण एवं पथ निर्माण विभाग से संबंधित पदाधिकारियों को दिया है.

समीक्षा के दौरान इन सड़कों की हुई चर्चा-

  • एनएच 75 के कुरू से विंढमगंज(झारखंड/यूपी सीमा) तक के सड़क के मरम्मती के लिए 52 करोड़ रुपये की स्वीकृति भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के द्वारा दी गई है
  • एनएच 31 के कोडरमा से मेघातरी तक के सड़क के मरम्मती के लिए 20 करोड़ रुपए की स्वीकृति भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के द्वारा दी गई है

इन पांच कॉरिडोर की जानकारी बैठक में दी गई-

  • भारतमाला परियोजना अंतर्गत रायपुर धनबाद इकनॉमिक कॉरिडोर
  • भारतमाला परियोजना अंतर्गत संबलपुर रांची इकनॉमिक कॉरिडोर
  • भारतमाला परियोजना अंतर्गत वाराणसी रांची इकोनामिक कॉरिडोर
  • भारतमाला परियोजना अंतर्गत रांची पारादीप इकोनामिक कॉरिडोर
  • भारतमाला परियोजना अंतर्गत बख्तियारपुर ओरमांझी इकोनामिक कॉरिडोर

सड़क निर्माण कार्य में एलीफेंट कोरिडोर का भी रखें ध्यान

मुख्यमंत्री ने पदाधिकारियों से कहा कि राज्य में बहुत ऐसे क्षेत्र है जो एलीफेंट कॉरिडोर के रूप में चिन्हित है. एलिफेंट कॉरिडोर को ध्यान में रखते हुए सड़क निर्माण कार्य करें. मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारा राज्य वनों से आच्छादित राज्य है. यहां पर जीव जंतुओं के लिए अनुकूल वातावरण है. हम सभी को इन सभी चीजों को देखते हुए आगे बढ़ना है.

सड़क किनारे वृक्षारोपण करने के निर्देश

मुख्यमंत्री ने एनएचएआई एवं पथ निर्माण विभाग के पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि राज्य में जितने भी सड़क निर्माण कार्य प्रगति पर हैं वैसे सड़कों के किनारे वृक्षारोपण अवश्य करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details