रांची:मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में शुक्रवार को झारखंड मंत्रालय में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण(एनएचएआई) और राष्ट्रीय उच्च पथ की परियोजनाओं की समीक्षा हुई. मुख्यमंत्री के समक्ष सचिव पथ निर्माण विभाग के सुनील कुमार ने राज्य के राष्ट्रीय राजमार्गों के संबंध में प्रस्तुति दी. बैठक में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के पूर्ण परियोजनाओं, निर्माणाधीन परियोजनाओं और डीपीआर के अंतर्गत आने वाली योजनाओं की जानकारी दी गई.
यह भी पढ़ें:झारखंड के नेशनल हाइवे का हाल, 21 वर्षों में कैसे दोगुना हो गया राज्य में एनएच का दायरा, पढ़ें पूरी रिपोर्ट
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने निर्देश दिया कि सभी निर्माणाधीन योजनाओं को निर्धारित अवधि में पूर्ण किया जाए और डीपीआर स्टेज में जो काम हैं उन्हें जल्द पूरा कर निविदा की प्रक्रिया को 6 महीने के अंदर पूर्ण किया जाए ताकि इन योजनाओं में कार्य प्रारंभ हो सके. एनएच की वैसे सड़कें जो पथ निर्माण विभाग के अधीन हैं उनकी मरम्मत एवं निर्माण कार्य शीघ्र पूरा करने का निर्देश मुख्यमंत्री ने पदाधिकारियों को दिया है. मुख्यमंत्री ने ज्यादा से ज्यादा डीपीआर तैयार कर स्वीकृति के लिए भारत सरकार को भेजे जाने का निर्देश भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण एवं पथ निर्माण विभाग से संबंधित पदाधिकारियों को दिया है.
समीक्षा के दौरान इन सड़कों की हुई चर्चा-
- एनएच 75 के कुरू से विंढमगंज(झारखंड/यूपी सीमा) तक के सड़क के मरम्मती के लिए 52 करोड़ रुपये की स्वीकृति भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के द्वारा दी गई है
- एनएच 31 के कोडरमा से मेघातरी तक के सड़क के मरम्मती के लिए 20 करोड़ रुपए की स्वीकृति भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के द्वारा दी गई है