रांचीः प्रदेश के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने चाईबासा में हुई 7 लोगों की हत्या मामले में स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम बनाने का निर्देश दिया है. दिल्ली से लौटने के तुरंत बाद राजधानी रांची में वरीय पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक में मुख्यमंत्री ने निर्देश देते हुए कहा कि मामले के उद्भेदन के लिए एसआईटी गठित की जाए.
इस बाबत एडीजी एम एल मीणा ने बताया कि डीएसपी रैंक के अधिकारी एसआईटी का नेतृत्व करेंगे और मामले की पूरी जांच जल्द ही कंप्लीट कर ली जाएगी. एडीजी मीणा ने बताया कि 7 लोगों के हत्या के बाद कि पहले घटना का सत्यापन किया गया उसके बाद शवों की बरामदगी हुई है. उन्होंने कहा कि सभी शव बरामदगी के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं.
और पढ़ें- झारखंड में सक्रिय राजनीतिक दल दिल्ली विधानसभा चुनाव में धमक दिखाने को तैयार, आलाकमान के निर्देश का कर रहे इंतजार
घटना की मूल वजह की हो रही है जांच
हालांकि उन्होंने कहा कि यह बताना अभी मुश्किल है कि घटना की घटना की मूल वजह क्या है. उन्होंने कहा लेकिन एक बात स्पष्ट है कि यह एक सामान्य विवाद के बाद घटना नहीं हुई है. एडीजी ने कहा कि हर नक्सल इंसीडेंस है या आपसी रंजिश यह तय नहीं है लेकिन यह तय है कि 7 आदमी की हत्या के रूप में यह घटना परिणत हुई है.
हिरासत में लिए गए हैं कुछ लोग
एडीजी एमएल मीणा ने कहा कि इस मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि चाईबासा एसपी जो कि मामले की जांच कर रहे हैं और घटनास्थल पर हैं. इसलिए घटना के पीछे आपसी रंजिश का उनका दावा भी सही हो सकता है.