रांची: झारखंड की सबसे बड़ी क्षेत्रीय राजनीतिक पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा ने लोकसभा चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं. खुद राज्य के मुख्यमंत्री सह जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन अपनी देखरेख में तैयारी को अंतिम रूप देने में लगे हैं. इसी क्रम में मंगलवार 21 नवंबर को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन राज्य भर के सभी जेएमएम पदाधिकारियों, जिलाध्यक्षों, जिला कमेटी के पदाधिकारियों के साथ ऑनलाइन संवाद करेंगे.
लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी में झामुमोः 21 नवंबर को सीएम हेमंत सोरेन करेंगे राज्य भर के पार्टी पदाधिकारियों के साथ ऑनलाइन संवाद - हजारीबाग रोड पर स्थित समरगढ़ रिसोर्ट
CM Hemant Soren online meeting with party leaders. मिशन 2024 की तैयारियों में झामुमो जुट गया है. लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी की समीक्षा स्वयं सीएम हेमंत सोरेन कर रहे हैं. इसे लेकर सीएम हेमंत सोरेन मंगलवार 21 नवंबर को पार्टी के सभी वरीय नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ ऑनलाइन संवाद करेंगे.
Published : Nov 20, 2023, 10:02 PM IST
पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार दोपहर 2 बजे से झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पार्टी पदाधिकारियों के साथ ऑनलाइन संवाद शुरू होगा. इससे पहले 26 अक्टूबर 2023 को रांची के सोहराई भवन में कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने झारखंड मुक्ति मोर्चा के राज्य सांगठनिक बैठक की थी. जिसमें झामुमो के सभी जिला अध्यक्ष, जिला सचिव, प्रखंड अध्यक्ष, प्रखंड सचिव और अन्य पदाधिकारी शामिल हुए थे. एक माह के अंदर दूसरी बैठक बुलाए जाने से यह बात साफ हो गया है कि हेमंत सोरेन लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट गए हैं.
मंगलवार को हेमंत सोरेन लगाएंगे ऑनलाइन क्लासःमंगलवार 21 नवंबर 2023 के दिन दोपहर बाद 02 बजे से ऑनलाइन बैठक सह संवाद आहूत किया गया है. इस कार्यक्रम में सभी 24 जिलों के जिला झामुमो समिति के सदस्य, जिलाध्यक्ष, जिला सचिव जुड़ेंगे. साथ ही झामुमो केंद्रीय कार्यकारिणी समिति के सभी पदाधिकारी और सदस्य (माननीय सांसद एवं विधायकों सहित), केंद्रीय समिति के सदस्य, जिला समिति के पदाधिकारी, संयोजक, महानगर, नगर के पदाधिकारी, वर्ग संगठनों के अध्यक्ष, सचिव और प्रखंड समितियों के अध्यक्ष एवं सचिव भी ऑनलाइन संवाद में शामिल होंगे. हालांकि पार्टी की ओर से इस कार्यक्रम को लेकर मीडिया को कोई जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन पार्टी सूत्रों के अनुसार मंगलवार को होनेवाली इस महत्वपूर्ण बैठक में पिछले महीने दिए टास्क पर जिला स्तर पर क्या कार्रवाई हुई, संगठन विस्तार को लेकर कौन कितना गंभीर रहा ,इस पर विस्तृत समीक्षा पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन करेंगे.
यहां से झामुमो रांची जिला समिति के पदाधिकारी जुड़ेंगे हेमंत सोरेन के ऑनलाइन संवाद मेंःरांची जिला झामुमो कमेटी के पदाधिकारी बूटी मोड़ के पास हजारीबाग रोड पर स्थित समरगढ़ रिसोर्ट से झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन के ऑनलाइन संवाद कार्यक्रम में जुड़ेंगे. रांची जिला के सभी पार्टी पदाधिकारियों , कार्यकारिणी सदस्य, केंद्रीय सदस्य, जिला के सभी पदाधिकारियों को की ऑनलाइन बैठक में शामिल होने के निर्देश दिए गए हैं.