झारखंड

jharkhand

By

Published : May 28, 2022, 2:31 PM IST

Updated : May 28, 2022, 3:21 PM IST

ETV Bharat / state

सीएम हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि ने ईडी की कार्रवाई पर दी प्रतिक्रियाः कहा- गीदड़ भभकी से कोई डरने वाला नहीं है

राज्यसभा चुनाव में झामुमो की क्या रणनीति होगी, इसको लेकर रांची के कांके स्थित मुख्यमंत्री आवास में बैठक हो रही है. इसमें शामिल होने के लिए सीएम हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा भी पहुंचे. मीडिया के सवाल पर उन्होंने ईडी की कार्रवाई पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ईडी की गीदड़ भभकी से कोई डराने वाला नहीं है.

cm-hemant-soren-mla-representative-pankaj-mishra-reacted-to-ed-action
पंकज मिश्रा

रांचीः झारखंड में राज्यसभा चुनाव को लेकर गहमागहमी तेज है. राज्यसभा चुनाव में झामुमो की रणनीति क्या हो और किसे राज्यसभा भेजा जाए, इस विषय पर आपसी सहमति बनाने के लिए कांके स्थित मुख्यमंत्री आवास में बैठक हो रही है. इसमें शामिल होने के लिए सीएम हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा भी पहुंचे. मीडिया के सवाल पर उन्होंने झारखंड में चल रही ईडी की कार्रवाई पर प्रतिक्रिया दी है.

इसे भी पढ़ें- ईडी जांच पर मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि ने दिया जवाब, कहा- मैं भगोड़ा नहीं, ईडी के समन का इंतजार

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि और झामुमो के केंद्रीय समिति सदस्य पंकज मिश्रा ने कहा कि ईडी का जो काम है वह करे, हम लोग अपना काम कर रहे हैं. और ईडी की गीदड़ भभकी से कोई डराने वाला नहीं है. राज्यसभा चुनाव को लेकर पंकज मिश्रा जेएमएम की अहम बैठक शामिल हो रहे हैं. यहां बता दें कि करीब एक पखवाड़े से झारखंड की धरती पर केंद्रीय जांच एजेंसियों की ओर से दबिश दी गयी है. साथ ही कई मामलों की जांच को लेकर कइयों से पूछपाछ भी की जा रही है.

सीएम हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा



झामुमो विधायक दल और वरिष्ठ नेताओं की बैठकः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आवास पर शनिवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक दल की बैठक हो रही है. जिसमें सभी विधायक, जिलाध्यक्ष, जिला सचिवों और वरिष्ठ नेताओं को बुलाया गया है. पार्टी सुप्रीमो शिबू सोरेन की अध्यक्षता में हो रही बैठक में पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन भी शामिल हैं. इस बैठक में राज्यसभा चुनाव को लेकर पार्टी की रणनीति, संगठन विस्तार के साथ साथ राज्य की वर्तमान राजनीतिक हालात और केंद्रीय एजेंसियों की बढ़ती दबिश को लेकर भी चर्चा होने की उम्मीद है.

Last Updated : May 28, 2022, 3:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details