झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने की मुलाकात, दी नव वर्ष की शुभकामना - सीएम हेमंत सोरेन ने गृहमंत्री से की मुलाकात

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोमवार को दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. इस दौरान मुख्यमंत्री ने गृहमंत्री को नववर्ष की शुभकामना दी.

CM Hemant Soren met Home Minister amit shah
दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात

By

Published : Jan 18, 2021, 10:00 PM IST

Updated : Jan 18, 2021, 10:24 PM IST

रांचीः झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोमवार को दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. इस दौरान मुख्यमंत्री ने गृहमंत्री को नववर्ष की शुभकामना दी. बताया जा रहा है कि झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की केंद्रीय गृहमंत्री के साथ यह शिष्टाचार मुलाकात थी. मुलाकात के दौरान राज्य में चल रहे विकास कार्यों पर चर्चा हुई. राज्य का तेजी से विकास हो इसके लिये सीएम हेमंत सोरेन ने आग्रह किया कि केंद्र सरकार झारखंड की मदद करे.

ये भी पढ़ें-सोनिया, राहुल गांधी से मिले सीएम हेमंत, झारखंड में और मजबूती से सरकार किस तरह चले इस पर हुई चर्चा

हेमंत सोरेन ने केंद्रीय कोयलामंत्री से भी की मुलाकात

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दिल्ली में केंद्रीय कोयला मंत्री प्रल्हाद जोशी से भी मुलाकात की. CM हेमंत ने उनसे उनके दिल्ली आवास पर जाकर करीब 30 मिनट तक बैठक की. इस दौरान दोनों नेताओं के बीच झारखंड के कोयला खदान, कोयला मजदूरों के हालात पर चर्चा हुई है. सीएम ने कोयला को लेकर राज्य की स्थिति पर कोयला मंत्री को अवगत कराया है. वहीं कोयला मंत्री ने कहा कि हेमंत सोरेन से राज्य में कोयला उत्पादन बढ़ाने के लिए कोल ब्लॉक्स का जल्द परिचालन शुरू करने में मदद देने की गुजारिश की है. साथ ही, झारखंड का राजस्व बढ़ाने और राज्य के लोगों के लिए रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए खनिज संसाधनों का समुचित उपयोग करने में भी अपना सहयोग देने की गुजारिश की है.

Last Updated : Jan 18, 2021, 10:24 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details