रांचीः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गुरुवार को राजभवन में राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात की. राजभवन के सूत्रों ने बताया कि यह शिष्टाचार मुलाकात थी. आमतौर पर मुख्यमंत्री बीच-बीच में राजभवन आते हैं और राज्य में चल रही गतिविधियों और सरकार के कार्यों की जानकारी देते हैं.
मुख्यमंत्री के राजभवन पहुंचने पर राज्यपाल के प्रधान सचिव नितिन मदन कुलकर्णी ने स्वागत किया और उनको राज्यपाल के कक्ष तक ले गये. सीएम के साथ प्रधान सचिव वंदना दादेल और सचिव विनय चौबे भी मौजूद रहे. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पुष्पगुच्छ देकर राज्यपाल का अभिवादन किया. दोनों के बीच करीब आधे घंटे तक बातचीत हुई. सीएम कुछ बिंदुओं को लेकर विस्तार से राज्यपाल को बताते नजर आए. हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि किन-किन बिंदुओं पर चर्चा हुई. इससे पहले राज्यपाल और सीएम ने तस्वीरें भी खिंचवाई. राज्यपाल से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री खेलगांव में खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों के लिए आयोजित राशि सम्मान समारोह में शिरकत करने के लिए रवाना हो गये.