रांचीः राजधानी के मोरहाबादी स्थित राजकीय अतिथिशाला में बुधवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और मुख्य न्यायाधीश जस्टिस संजय कुमार मिश्रा की मुलाकात हुई. इस अवसर पर रांची के धुर्वा स्थित नवनिर्मित झारखंड उच्च न्यायालय के भवन में आधारभूत संरचनाओं से संबंधित विषयों पर विस्तार से चर्चा हुई. मुलाकात के दौरान उच्च न्यायालय एवं अधीनस्थ न्यायालय के आधारभूत संरचना तथा मानव संसाधन की उपलब्धता पर भी चर्चा हुई. ससमय सभी बिंदुओं का सर्वसम्मत समाधान करने पर सहमति प्रदान की गई.
Ranchi News: मुख्य न्यायाधीश और मुख्यमंत्री के बीच हुई मुलाकात, जानिए किन मुद्दों पर हुई बातचीत - रांची न्यूज
सीएम हेमंत सोरेन ने झारखंड हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस संजय कुमार मिश्र से मुलाकात की. इस दौरान कई मुद्दों पर चर्चा हुई. वहीं उत्तराखंड से आई अधिकारियों की टीम ने विधानसभा अध्यक्ष से मुलाकात की.
कौन-कौन थे मौजूदःइस अवसर पर राज्य के मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव वंदना डाडेल, वित्त सचिव अजय कुमार सिंह, विधि सचिव नलिन कुमार, रजिस्ट्रार जनरल झारखंड उच्च न्यायालय मोहम्मद शकीर, महाधिवक्ता राजीव रंजन, मुख्यमंत्री के सचिव विनय कुमार चौबे, भवन निर्माण सचिव सुनील कुमार, कार्मिक सचिव प्रवीण टोप्पो सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.
उत्तराखंड के अधिकारियों की टीम मिली स्पीकर सेःझारखंड दौरे पर आए उत्तराखंड के अधिकारियों की टीम ने विधानसभाध्यक्ष रवींद्र नाथ महतो से मुलाकात की. उत्तराखंड से आए अधिकारियों की टीम में वित्त विभाग के अधिकारी के अलावे वहां के विधानसभा के पदाधिकारी शामिल थे. यह टीम गुजरात, उत्तर प्रदेश के भी दौरे पर है. झारखंड दौरे पर आए उत्तराखंड की यह टीम विधानसभा के ऑनलाइन प्रश्न, उत्तर प्रणाली के क्रियान्वयन एवं विधानसभा से जुड़े अन्य कार्य प्रणाली के संबंध में जानकारी हासिल की. इस मौके पर विधानसभाध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो ने उत्तराखंड के अधिकारियों के शिष्टमंडल के साथ बैठक करते हुए झारखंड विधानसभा के कामकाज के बारे में विस्तार से बताया.
देवघर पंडा धर्म महासभा ने की मुलाकातःविधानसभाध्यक्ष रवींद्र नाथ महतो से देवघर पंड्या धर्म महासभा के महामंत्री कार्तिक नाथ ठाकुर एवं महाशिवरात्रि शिव बारात आयोजन समिति के अध्यक्ष अभिषेक आनंद झा ने मुलाकात की. विधानसभा स्थित स्पीकर कक्ष में हुई इस मुलाकात के दौरान पंडा समाज के द्वारा मनोकामना ज्योतिर्लिंग बाबा बैजनाथ के दर्शन हेतु आमंत्रित किया गया.