झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सीएम हेमंत सोरेन ने की नितिन गडकरी से मुलाकात, कई मुद्दों पर की चर्चा - मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंगलवार को दिल्ली में केंद्रीय भूतल एवं सड़क परिवहन मंत्री से मुलाकात की

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंगलवार को दिल्ली में केंद्रीय भूतल एवं सड़क परिवहन मंत्री से मुलाकात की. इस दौरान मुख्यमंत्री ने उनसे राज्य की तमाम केंद्रीय योजनाओं समेत अन्य मुद्दों पर चर्चा की और उनका सहयोग मांगा.

CM Hemant Soren met central minister Nitin Gadkari
सीएम हेमंत सोरेन ने की नितिन गडकरी से मुलाकात

By

Published : Jan 19, 2021, 10:21 PM IST

दिल्लीःझारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंगलवार को दिल्ली में केंद्रीय भूतल एवं सड़क परिवहन मंत्री से मुलाकात की. इस दौरान मुख्यमंत्री ने उनसे राज्य की तमाम केंद्रीय योजनाओं समेत अन्य मुद्दों पर चर्चा की और उनका सहयोग मांगा. सीएम ने गडकरी को नव वर्ष की शुभकामना भी दी. सीएम ने गडकरी के साथ मुलाकात की फोटो ट्वीट कर इस संबंध में जानकारी दी है. सोरेन ने राज्य में सड़क निर्माण कार्यों में सहयोग की भी मांग की है. इससे पहले सोरेन बीते दिन कोयला मंत्री और कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी से भी मुलाकात की थी.

सीएम हेमंत सोरेन ने की नितिन गडकरी से मुलाकात

ये भी पढ़ें-केंद्र से सुलझा मतभेद, अमित शाह ने दिया मदद का आश्वासन: हेमंत सोरेन

हेमंत सोरेन ने केंद्रीय कोयलामंत्री से भी की मुलाकात

सोमवार को झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दिल्ली में केंद्रीय कोयला मंत्री प्रल्हाद जोशी से भी मुलाकात की थी. CM हेमंत ने उनसे उनके दिल्ली आवास पर जाकर करीब 30 मिनट तक बैठक की. इस दौरान दोनों नेताओं के बीच झारखंड के कोयला खदान, कोयला मजदूरों के हालात पर चर्चा हुई है. सीएम ने कोयला को लेकर राज्य की स्थिति पर कोयला मंत्री को अवगत कराया है. वहीं कोयला मंत्री ने कहा कि हेमंत सोरेन से राज्य में कोयला उत्पादन बढ़ाने के लिए कोल ब्लॉक्स का जल्द परिचालन शुरू करने में मदद देने की गुजारिश की है. साथ ही, झारखंड का राजस्व बढ़ाने और राज्य के लोगों के लिए रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए खनिज संसाधनों का समुचित उपयोग करने में भी अपना सहयोग देने की गुजारिश की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details